पति ने Reel बनाने से मना किया तो पत्नी ने बेटी को लेकर उठाया ये बड़ा कदम, मंदिर के बहाने....

महिला को रील बनाने की ऐसी लत लग गई थी कि वो बात-बात पर कुछ ना कुछ बनाती थी और उसे पोस्ट करती थी। पति ने जब रील बनाने से मना किया तो पत्नी को यह सहन नहीं हुआ और उसने एक बड़ा फैसला किया। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

रिलेशनशिप डेस्क. इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट करने का ऐसा लत युवाओं और महिलाओं को लग गया है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। फेमस होने की चाहत में वो रील बनाकर डालते हैं। कई बार तो रील बनाना उनकी लत बन जाती है। जैसा कि बिहार के जमुई में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ हुआ। वो इसकी इतनी आदी हो गई कि मना करने पर मानने की बजाय बेटी के साथ घर से ही गायब हो गई। चलिए पूरी कहानी बताते हैं कि रील ने कैसे एक घर को बर्बाद कर दिया है।

जमुई में जितेंद्र अपनी पत्नी तमन्ना परवीन और बेटी के साथ रहते थे। दोनों की साल 2017 में मुलाकात हुई थी। वो एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। मुलाकात प्यार में बदली और दोनों ने जल्द ही शादी कर ली। तमन्ना ने अपना नाम बदलकर सीमा रख लिया। दोनों काफी हंसी-खुशी जीवन बिता रहे थे लेकिन जितेंद्र को काम की वजह से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ा। वो धागा बनाने की कंपनी में जॉब करने लगा और बेंगलुरु चला गया। वहीं सीमा( तमन्ना) अपनी बेटी के साथ वहीं थी। पति परदेस गया तो पत्नी को रील बनाने का शौक चढ़ गया।

Latest Videos

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेमस हो गई पत्नी

वो एक से बढ़कर एक रील बनाने लगी। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसकी पॉपुलरिटी बढ़ गई। उसके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 10 हजार और फेसबुक पर 6 हजार से अधिक हो गए। यह बात जितेंद्र को हजम नहीं हुई और पत्नी को रील बनाने से मना किया। उसने उसका सोशल मीडिया बैन कर दिया। ये बात सीमा को नागवार गुजरी और उसने बेटी के साथ घर छोड़ने का फैसला किया। मंदिर जाने के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं आई।

पति-पत्नी की लड़ाई में बच्ची का भविष्य दांव पक

हालांकि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन रील की वजह से एक खुशहाल परिवार परेशानी में जूझ रहा है। कुछ गलती जितेंद्र की है जिसने अपनी पत्नी को समझने की कोशिश नहीं की। वहीं पत्नी भी यहां गलत थी जिसने इसका बीच का रास्ता नहीं निकाला। बच्ची का भविष्य दांव पर लगाते हुए घर छोड़ दी। 

और पढ़ें:

गर्लफ्रेंड का गला घोंट मारा, फिर क्यों ब्वॉयफ्रेंड ने शव को गर्म पानी से नहलाया?

1 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, आंखों से बहता रहा खून दिमाग हुआ डैमेज, फिर भी नहीं रुका मां का बॉयफ्रेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें