रिश्ते पर कैसे करें भरोसा!3 साल तक नाबालिग को 'कैद' में रखकर महिला बुझाती रही अपनी हवस

Published : Aug 10, 2023, 05:53 PM IST
Indore minor girl Rape

सार

वाकई आज के दौर में किसी भी रिश्ते पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। अपने ही कब आपको आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से लूट लें पता ही नहीं चलता है। ऐसी ही एक घटना नाबालिग के साथ हुई जो अपने ही रिश्तेदार महिला के हाथों यौन शोषण का शिकार होता रहा।

रिलेशनशिप डेस्क. यूपी के अमेठी से रिश्तों पर से भरोसा उठाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर नाबालिग लड़के के साथ तीन साल तक एक महिला ने जबरन जिस्मानी रिश्ता बनाकर रखा। अब नाबालिग और उसकी फैमिली इंसाफ के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। मामला यूपी के अमेठी (amethi) से जुड़ा है। फुरसतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में ये घटना हुई है। सोच कर अजीब लग रहा होगा ना कि इस तरह की घिनौनी हरकत महिला कैसे कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक नाबालिग लड़के को तीन साल पहले उसके रिश्तेदार की एक महिला मीठी-मीठी बातें करके पटा लिया और अपने साथ घर लेकर गई। वहां पर जबरन उसे रखा। तीन साल तक वो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही। वो उसे वहां से जाने नहीं दे रही थी। इस बात की भनक जब नाबालिग के परिजन को हुआ तो उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने लड़के को आजाद कराकर फैमिली को सौंप दिया, लेकिन महिला पर कोई केस दर्ज नहीं किया।

कोर्ट में पहुंचा मामला 

नाबालिग महिला के चंगुल से भले ही निकल आया था, लेकिन डर खत्म नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला लगातार नाबालिग पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रही थी। नहीं मानने पर वो फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार वाले पुलिस के पास गए। लेकिन जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण में पहुंचे। जिसके बाद पूरे मामले में जांच हो रही है।

बच्चे को लेकर माता-पिता बरते सावधानी

हालांकि इस तरह की खबर पहली बार सामने नहीं आया है। आए दिन ऐसे केसेज आते हैं, लेकिन हर बार एक सवाल खड़ा करता है कि आखिर रिश्ते पर भरोसा कैसे किया जाए? बच्चे या बच्चियों को सुरक्षित माहौल कैसे मिले जब अपनों के अंदर ही हवस का शैतान बैठा हुआ है। बहुत जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को लेकर सतर्कता बरतें। बच्चे को गुड टच और बैड टच में फर्क समझाएं। किसी भी ऐसे इंसान के साथ उसे अकेला ना छोड़े जिसे लेकर थोड़ी सी भी शंका हो कि वो सही इंसान नहीं है। 

और पढ़ें:

मुश्किल घड़ी में पत्नी का कैसे बनना है सहारा, नवजोत सिंह से सीखें

शादी में खर्च करें संभलकर, वरना तलाक की आ सकती है नौबत

PREV

Recommended Stories

संबंध बनाने से पहले ‘हाइजीन प्रोटोकॉल’ की डिमांड, परेशान प्रेमी ने किया गर्लफ्रेंड का मर्डर
One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?