नौकरी छोड़कर 'फुल टाइम डॉटर' बनी महिला, माता-पिता से ले रही 47000 रुपये सैलरी

Full-Time Daughter Concept: एक महिला ने अपनी नौकरी छोड़कर सिर्फ माता-पिता की बेटी बनने का फैसला किया और इसके लिए उसे मोटी सैलरी भी दी जा रही है। जानें आखिर क्या है ये 'फुल टाइम डॉटर' का कॉन्सेप्ट। 

रिलेशनशिप डेस्क: हरिवंश राय बच्चन की एक कविता है 'जीवन की आपाधापी में कब वक्त मिला कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूं...'। बिल्कुल यही आज हमारे युवाओं के साथ हो रहा है। पैसा कमाने और करियर बनाने में हम इतना बिजी हो चुके हैं कि बमुश्किल ही अपने माता-पिता और परिवार को वक्त दे पाते हैं। अब इसी बीच एक ऐसी महिला की कहानी सामने आई है जिसने अपनी नौकरी छोड़ी माता-पिता की सेवा करने का बड़ा कदम उठाया है। लेकिन इस महिला को अपने पेरेंट्स द्वारा बेटी की सेवाएं देने के लिए मोटी सैलरी भी दी जा रही है।

दरअसल ये कहानी एक चीनी महिला की है। जिसने अपने माता-पिता के लिए बेटी का फर्ज निभाने की खातिर अपनी नौकरी छोड़ दी। ये महिला अब अपने पेरेंट्स की फुल टाइम डॉटर बन चुकी है। इस काम के लिए उसे प्रति माह $570 यानि लगभग 47,000 रुपए सैलरी मिल रही है। जी हां, पूर्णकालिक बेटी बनने के लिए महिला को ये मोटी सैलरी उसके पेरेंट्स द्वारा दी जा रही है।

Latest Videos

माता-पिता ने ऑफर की बेटी को सैलरी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, 40 साल की निआनन नाम की ये महिला एक समाचार एजेंसी में काम करती थी। 15 साल तक काम करने के बाद उसने साल 2022 में बहुत ज्यादा वर्कलोड का अनुभव किया, जिसकी वजह से लगातार तनाव का स्तर बढ़ रहा था। अपनी नौकरी से कारण उस महिला को हमेशा उपलब्ध रहने की आवश्यकता होती थी। बेटी को उस चुनौतीपूर्ण समय में देखने के बाद माता-पिता ने कहा- 'तुम अपनी नौकरी क्यों नहीं छोड़ देतीं? हम तुम्हारी आर्थिक रूप से देखभाल करेंगे।'

महिला ने अपने पेरेंट्स की बात पर विचार किया और फुल टाइम डॉटर बनने का फैसला किया। माता-पिता ने अपनी 10,000 युआन(US$1,500) से ज्यादा वाली पेंशन से 4,000 युआन या $570 की मासिक वेतन की पेशकश की थी। जिससे प्रेरित होकर निआनन ने अपनी नौकरी छोड़कर एक पूर्णकालिक बेटी बनने का फैसला किया। अब इस नई नौकरी में निआनन एक प्यार से भरी प्रोफेशनल हैं जो खुशी-खुशी उनके पूरे दिनभर की देखभाल करती हैं।

ऐसी है अब निआनन की दिनचर्चा

एससीएमपी के अनुसार, 40 साल की निआनन की दिनचर्या काफी दिलचस्प है। वो सुबह अपने माता-पिता के साथ डांस करने में एक घंटा बिताती है और किराने की खरीदारी करने उनके साथ जाती हैं। शाम को वह अपने पिता के साथ मिलकर खाना बनाती हैं। इतना ही नहीं निआनन सभी इलेक्ट्रॉनिक-संबंधित काम मैनेज करती हैं और वो एक ड्राइवर के रूप में भी कार्य करती है। इसके अलावा निआनन हर महीने फैमिली वेकेशन का भी आयोजन करती है।

चीन के युवाओं में पॉपलर हो रहा ये कॉनसेप्ट

नियानन ये स्वीकार करती हैं कि अधिक पैसा कमाने की इच्छा के कारण बहुत ज्यादा प्रेशर था और अब माता-पिता के आसपास होना थैरेपेटिक है। हालांकि अब भी महिला के माता-पिता उसे लगातार यह कहकर आश्वस्त करते हैं 'यदि आपको कोई उपयुक्त नौकरी मिल जाए, तो आप जा सकती हैं। अगर नौकरी नहीं करना चाहती हैं, तो बस घर पर रहें और हमारे साथ समय बिताएं।' आउटलेट के अनुसार, फुल टाइम डॉटर का ये कॉनसेप्ट चीन के युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। गला काट प्रतिस्पर्धा वाली नौकरियों के बाजार में ये एक नया अवसर बनकर सामने आया है। हालांकि, कुछ आलोचकों ने कथित तौर पर तर्क दिया है कि यह केवल माता-पिता पर निर्भरता कायम रखता है।

और पढ़ें-  Newlyweds Tips: नई-नई हुई है शादी तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, नहीं होगी लड़ाई और जीवन भर चलेगा रोमांस

और पढ़ें- 13 साल के लड़के की चपेट में आई 5 साल की बच्ची,रेप के दौरान किया दिल को दहलाने वाली हैवानियत

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts