ब्लैक डायरी: पहले प्रेमी अब शादीशुदा मर्द...प्यार पाने के चक्कर में महिला का हुआ बुरा हाल

शादीशुदा प्रेमी ने मुझे बताया कि वो अपनी शादी में खुश नहीं हैं, वो अपनी पत्नी से अलग होकर मेरे साथ घर बसाना चाहता है। तीन साल हो चुके हैं रिश्ते में रहते हुए लेकिन अभी भी वो अपने वादे को पूरा नहीं कर रहा है।

 

रिलेशनशिप डेस्क. जब वो प्रेमी था तब भी उसने धोखा दिया अब जब वो शादीशुदा मर्द हुआ तब भी मेरे साथ फरेब कर रहा है ऐसा लगता है। रचना (बदला नाम) की जिंदगी ऐसे मझधार में फंस गई है जहां से वो चाहकर भी निकल नहीं पा रही हैं। प्यार में वो खुद को लुटा बैठी, लेकिन हाथ में कुछ भी नहीं आया। आइए जानते हैं रचना की कहानी उसकी जुबानी और एक्सपर्ट की क्या राय है।

35 साल की रचना बताती हैं कि 22 साल की उम्र में दिव्यांक (बदला नाम) से प्यार हो गया था। कॉलेज के दिनों में हमने काफी मस्ती की थी। मुझे हमेशा से लगता था कि वो मेरे लिए ही बना है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उसकी जॉब सिंगापुर में लग गई थी। उसने वादा किया था कि वो लौटकर आएगा और शादी करेगा। लेकिन वक्त गुजरता गया और वो नहीं लौटा। धीरे-धीरे मैं अपनी जिंदगी में यह सोचकर आगे बढ़ गई कि उसका साथ इतना ही था। घरवालों की मर्जी से मेरी शादी हो गई। लेकिन वो शादी सजा बन गई।

Latest Videos

बतौर रचना पति के साथ उसकी बनती नहीं थी। आए दिन वो शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करता था। मन की बात नहीं पूरी होती थी तो उसपर हाथ भी उठाता था। जिसके बाद उसने तलाक ले लिया। अच्छी नौकरी होने की वजह से आर्थिक रूप से उसे कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन तन्हाई उसे हमेशा खलती थी। एक दिन वो अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गई और दिव्यांक से टकरा गई।

उससे मिलना जैसे सारे शिकवे खत्म कर दिए थे। हमारे बीच बातचीत होने लगी और एक दिन उसने कहा कि वो फिर से मेरे साथ होना चाहता है। जबकि वो शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी थीं। उसने मुझे बताया कि वो अपनी शादी में खुश नहीं हैं। 5 साल से उसकी पत्नी के साथ वैसे वाले रिलेशन नहीं हैं। वो तलाक लेना चाहता है। रचना उसकी बातों में आ गई। उसने अपना सबकुछ फिर से उसे सौंप दिया। आए दिन दोनों के बीच फिजिकल रिलेशनशिप बनने लगे थे। 3 साल इस रिश्ते को हो चुके हैं लेकिन वो अभी तक पत्नी को तलाक नहीं दिया है। हर बार बेटी का बहाना सामने रखता है।

वो आगे बताती है कि पिछले कुछ महीनों से वो मुझसे दूर-दूर रहने लगा है। फैमिली के साथ ज्यादा वक्त रहता है। ऐसा लगता है कि मैं फिर से ठगी गई हूं।मुझे नहीं पता क्या करना है। मैं डिप्रेशन में जा रही हूं।

एक्सपर्ट की राय-आपके प्रेमी की शादीशुदा लाइफ उबाऊ हो सकता है। लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ने का कोई संकेत नहीं दिखा रहा है। मतलब वो कहीं ना कहीं अपनी बोरिंग लाइफ को आपके जरिए दूर करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन शादी के बंधन में बंधने डर रहा है। बेहतर होगा कि आप भी इस चक्कर से बाहर निकल जाएं। यह कठिन होगा, लेकिन आपका एक साथ कोई भविष्य नहीं है।अपने सामाजिक जीवन में सुधार करें, वहां से बाहर निकलें और उन पुरुषों से मिलें जो स्वतंत्र हैं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

क्या स्वीडन आयोजित कर रहा है सेक्स चैंपियनशिप? Sex as a Sport को लेकर तय किए गए थे ये नियम

रेहाना फातिमा POCSO मामला: आखिर महिला ने अपने बच्चों के लिए सेमी न्यूड पोज क्यों दिया?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts