टॉयलेट सीट पर बैठते ही महिला के घुटने की टूटी हड्डियां, वजह जान आप भी हो जाएं सावधान!

26 साल की महिला काफी दर्द से गुजर रही है जब से डॉक्टर ने बताया है कि उनके घुटने और जांघ दोनों की हड्डी बदलनी होगी। सर्जरी के बाद भी उन्हें चलने फिर में दिक्कत होती रहेगी।

हेल्थ डेस्क. मैं नाचती थी..दौड़ती थी और स्विमिंग करती थी, लेकिन सर्जरी के बाद मैं ये नहीं कर पाऊंगी। हिल्स भी नहीं पहन पाउंगी। 26 साल की बेथानी इस्टन (Bethany Eason) काफी दर्द में हैं। इंग्लैंड की की रहने वाली इस्टन की कहानी उन तमाम लोगों के लिए सतर्क करने वाली हैं जो चोट या दर्द को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते हैं। चलिए पूरी कहानी बताते हैं कि आखिर किस वजह से महिला के घुटने और जांघ दोनों की हड्डी को चेंज करना होगा।

बेथानी इस्टन को फरवरी 2017 में बेडरुम में जाने वाली सीढ़ियां चढ़ते वक्त बाएं पैर में बहुत ज्यादा दर्द का अनुभव हुआ। इसलिए वो टॉयलेट की सीट पर बैठ गईं। तभी उनके घुटने की हड्डी टूटने की आवाज सुनाई दी।जब वह अस्पताल गई तो उन्हें बताया कि उनके घुटने में बड़ा सा कोशिका ट्यूमर हुआ है। जिसकी जह से हड्डियों और आसपास के कोमल टिश्यू को कमजोर कर दिया है। इस्टन को यकीन नहीं हुआ कि वो अभी-अभी कॉलेज से पासआउट हुई है और उनके साथ ये घटना पेश आया। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि डायग्नोसिस इतना भयानक होगा।डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि ट्यूमर के कारण उन्हें घुटने और जांघ दोनों की हड्डी बदलनी होगी।

Latest Videos

सात साल पहले हुआ था पैर में दर्द 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड की बेथानी इस्टन ने सात साल पहले (जब वह 19 वर्ष की थी) घुटने के दर्द का अनुभव करना शुरू किया और एक डॉक्टर के पास गई। उन्हें एक्स-रे कराने की सलाह दी गई। एक्स-रे देखने के बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वहां कुछ हैं और ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास भेजा।

ट्यूमर की वजह खराब हो गई घुटने की हड्डी

घुटने की हड्डी टूटने के बाद डॉक्टर ने कहा कि ट्यूमर के कारण उन्हें घुटने और जांघ दोनों की हड्डी बदलनी होगी। वो बताती हैं कि मेरा दिल टूट गया था। मैं नाचती थी। दौड़ती थी और स्विमिंग करती थी। सोचा कि अब मैं उन चीजों को फिर से नहीं कर पाउंगी।उस पल में मुझे कोई रास्ता नहीं दिखा। डॉक्टर ने बताया कि जब मेरी सर्जरी हुई थी तो कहा गया कि 99 प्रतिशत सर्जरी में पेशेंट पूरी तरह चल फिर नहीं सकते हैं।डॉक्टरों ने यह भी कहा कि उसे फिर से चलना सीखना होगा और वह फिर कभी हील्स नहीं पहन सकती।

दर्द को नहीं करें इग्नोर 

बेथानी इस्टन की सर्जरी हो चुकी है। वो चल फिर भी रही हैं। लेकिन पहले वाली गति अभी नहीं पा सकती है। वो अब दूसरे को दर्द को गंभीरता से लेने का आग्रह करती हैं। वो कहती हैं कि अगर शरीर के किसी भी हिस्से में अंदरुनी दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए और इलाज शुरू कर देना चाहिए। इस तरह के ट्यूमर एक लाख में एक ज्यादातर बाहों और पैरों की लंबी हड्डियों में होते हैं वो तेजी से बढ़ते है। ट्यूमर आसपास के टिश्यूज में फैलते हैं और हड्डियों को नुकसान पहुंचाते हैं।

और पढ़ें:

अनुष्का शर्मा की तरह पाना है कर्वी फिगर, तो कर लें इतने बजे डिनर

रेहाना फातिमा POCSO मामला: आखिर महिला ने अपने बच्चों के लिए सेमी न्यूड पोज क्यों दिया?

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां