
रिलेशनशिप डेस्क. 24 साल की बिगेल व्हाइट जेल की सजा काट रही है। उसपर अपने प्रेमी बैडली लेविस की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। "फेक बार्बी" के रूप में जानी जाने वाली ओनलीफंस स्टार अब नए आदमी के साथ वैवाहिक मुलाकात की मांग कर रही है। मतलब वो नए इंसान के साथ रातभर गुजारना चाहती है।
इंग्लैंड के ग्लूस्टरशायर जेल में बिगेल व्हाइट (bigail White) बंद है। उसे 18 साल की सजा सुनाई गई है। मार्च 2022 में उसने तीन बच्चों के पिता और अपने प्रेमी के दिल में चाकू मार दिया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।व्हाइट ने पिछले साल जेल जाने से पहले केवल ओनलीफैंस पर कामुक तस्वीरें पोस्ट करके लगभग 50,000 पाउंड यानी 50 लाख से ज्यादा रुपए हर साल कमाए थे।
जेल में पार्टनर के साथ रात गुजारने की मांग
जेल में बंद होने के बाद व्हाइट को नए इंसान के साथ रिश्ता बनाने की चाहत उमड़ी है। उसने जेल पत्रिका इनसाइड टाइम्स को बताया कि 18 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मेरे ध्यान में आया है कि जेलों में महिला कैदियों को उनके पार्टनर के साथ रात भर रहने की सुविधा नहीं है। उन्हें (जेल प्रशासन) को हमारी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए और पुरुषों और महिलाओं को रात भर एक साथ रहने की अनुमति देनी चाहिए। यहां कुछ लड़कियां इस बात को लेकर सहमत हैं।
शारीरिक जरूरत पूरी करना चाहती है कैदी
व्हाइट ने नए साथी के साथ वैवाहिक मुलाकात की मांग की है। यानी वो उसके साथ रात गुजारना चाहती है। ताकि शारीरिक जरूरत को पूरा कर सकें। हालांकि उसकी मांग को किस तरह देखा जाता है इसके बारे में अभी साफ नहीं हुआ है। जेल सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा कि कैदी दिन के समय परिवार से मिलते हैं, जिसकी देखरेख कर्मचारी करते हैं।
कोर्ट में महिला को सजा सुनाते वक्त कहा गया कि न केवल आपके तीन बच्चे बिना पिता के बड़े होंगे, बल्कि वे यह जानकर बड़े होंगे कि उनकी माँ ने उनके पिता की हत्या की थी।
और पढ़ें:
ब्लैक डायरी:कुत्ता घूमाते-घूमाते पत्नी को पड़ोसी से हुआ प्यार, रात में सोई और सुबह हुई फरार
बेहद सिजलिंग और स्टनिंग है निया शर्मा के ये बिकिनी लुक्स, देखकर घूम जाएगा सिर