कड़ी धूप में घर से निकलने से पहले और बाद में करें ये काम, ना लगेगी लू ना होगा गर्मी का अहसास

Summer tips: गर्मी के दिनों में अगर आप अपने आप को लू, डिहाइड्रेशन और अन्य बीमारियों से बचाना चाहते हैं, तो धूप में निकलने से पहले और आने के बाद इन चीजों को जरूर करें।

लाइफस्टाइल : इन दिनों कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन जिस इंसान को काम करना पड़ता है, उसे तपती धूप में भी बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में बिना किसी की चिंता किए वह घर से बाहर निकल जाते हैं। लेकिन कुछ ही देर में उनकी तबीयत खराब लगने लगती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि गर्मी में बाहर जाने से पहले और बाहर से आने के बाद आपको क्या करना चाहिए, जिससे धूप का असर आपके ऊपर ना हो और आप गर्मी में बीमारियों से दूर भी रहे...

नाश्ता करके घर से निकले 
गर्मी के दिनों में खाली पेट घर से बाहर निकलने से आपको धूप में चक्कर आ सकते हैं। साथ ही आप जल्दी थका हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसे में गर्मी के दिनों में घर से नाश्ता करके ही निकलें। इससे आप लंबे समय तक एनर्जेटिक बने रहेंगे और आपको धूप में चक्कर भी नहीं आएंगेय़

Latest Videos

पानी की बोतल साथ रखें 
भले ही आप आधे घंटे के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, लेकिन पानी की बोतल को अपने साथ जरूर रखें और हर 10-15 या 20 मिनट में पानी के घूंट लेते रहें। इससे आप हाइड्रेटेड रहेंगे और धूप का असर भी बिल्कुल नहीं पड़ेगा।

भूलकर भी ना करें ये काम 
धूप से आने के बाद सीधा पंखे या एसी के नीचे नहीं बैठे। इससे आपको गर्म-सर्द हो सकता है और आपकी तबीयत अचानक ही खराब हो सकती है। बॉडी के टेंपरेचर को नॉर्मल होने दें। इसके बाद आप पंखे, कूलर या एसी में जाकर बैठ सकते है।

ना पिए पानी 
धूप से आने के तुरंत बाद पानी नहीं पिए। ऐसा करना आपको बीमार बना सकता है। साथ ही से हार्ट रेट पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में धूप से आने के बाद पानी पीने के लिए आप 10 से 15 मिनट का वेट करें, फिर नॉर्मल पानी पिए।

स्किन के लिए करें ये काम 
धूप में जाने से पहले अगर आप अपनी स्किन केयर नहीं करते हैं तो आपकी स्किन पर बेहद बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए आप घर से निकलने से 20 मिनट पहले ही सनस्क्रीन अपने चेहरे, गर्दन, हाथ और एक्सपोज होने वाली जगह पर लगा लें और अगर आप लंबे समय तक बाहर है तो सनस्क्रीन को रिप्लाई करना ना भूले। घर लौटने के बाद आपको अच्छे क्लींजर से फेस वॉश करें और उसके बाद कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें।

इसे भी पढ़ें- weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक

क्या आप भी चाहते है बिना घी में तले गुलाब जामुन खाना, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये आइडिया, देखें वायरल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी