ऑनलाइन फ्रेंडशिप में इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें, वर्ना फंस सकते हैं किसी मुसीबत में

ऑनलाइन फ्रेंडशिप का ट्रेंड तो ऐसे काफी पहले से चल रहा है, पर आजकल लॉकडाउन के दिनों में यह बढ़ गया है। घरों में खाली बैठे लोग सोशल साइट्स और ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए इस तरह की फ्रेंडशिप काफी कर रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क। ऑनलाइन फ्रेंडशिप का ट्रेंड तो ऐसे काफी पहले से चल रहा है, पर आजकल लॉकडाउन में यह बढ़ गया है। घरों में खाली बैठे लोग सोशल साइट्स और ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए इस तरह की फ्रेंडशिप काफी कर रहे हैं। अक्सर फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी साइटों पर फ्रेंड बनने के बाद लोग चैटिंग शुरू करते हैं और जब बातों का सिलसिला आगे बढ़ता है तो वॉट्सऐप और ईमेल तक भी पहुंच बना लेते हैं।

अक्सर इस तरह की दोस्ती लोग टाइम पास के लिए करते हैं। उनका मकसद महज फ्लर्ट करना होता है, लेकिन जो इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते, वे इसे सीरियसली ले लेते हैं। आजकल अपोजिट सेक्स के लोग ऑनलाइन फ्रेंडशिप काफी कर रहे हैं। इस दौरान कई बार लोग धोखे के शिकार भी हो जाते हैं। अगर आप किसी के साथ ऑनलाइन फ्रेंडशिप रखते हैं तो कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। सबसे बेहतर तो यह होगा कि वास्तविक धरातल पर दोस्ती करें और संबंध बनाएं। लेकिन आजकल ऑनलाइन दोस्ती का चलन बढ़ता ही जा रहा है। 

Latest Videos

1. जल्दी फोन नंबर और ईमेल शेयर नहीं करें
अगर आपकी दोस्ती किसी से फेसबुक या इंस्टाग्राम पर होती है, तो जल्दी किसी को अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी मत दें। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोन नंबर, वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी हाइड कर के रखें। इससे आपकी दोस्ती और चैटिंग वहीं तक सीमित रहेगी। लेकिन अगर आपने अपना फोन नंबर या वॉट्सऐप नंबर किसी अनजान शख्स के साथ शेयर कर दिया तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. अनजान शख्स से मेलजोल मत बढ़ाएं
सोशल साइट्स पर उन लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं बढ़ाएं, जो आपके लिए पूरी तरह अनजान हों। ऐसे किसी शख्स से दोस्ती नहीं करें, जिसके साथ आपके म्यूचुअल फ्रेंड नहीं हों। किसी से चैटिंग शुरू करने के पहले उसके बारे में ठीक से जान लें। सोशल साइट्स पर अक्सर लोग फेक आईडी बना कर भी एक्टिव रहते हैं। वे आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह जानने की कोशिश करें कि जिससे आप चैटिंग कर रहे हैं, उसकी पहचान सही है या नहीं।

3. पर्सनल जानकारियां मत दें
जिसके बारे में आपको कोई खास जानकारी नहीं है, उससे ऑनालाइन चैटिंग करते हुए कभी पर्सनल जानकारियां शेयर मत करें। अपनी फैमिली के बारे में कोई डिटेल नहीं बताएं, अपना पता-ठिकाना बताने से भी बचें। अपने कामकाज के बारे में ज्यादा जानकारी मत दें और ना ही अपने ऑफिस का पता बताएं। इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. पर्सनल फोटो, वीडियो शेयर मत करें
कई बार ऑनलाइन चैटिंग के दौरान सामने वाला चाहे वह मेल हो या फीमेल, पर्सनल फोटोज और वीडियो की मांग करता है। वह आपकी, आपके घर की और फैमिली मेंबर्स की फोटो या वीडियो मांग सकता है। लेकिन यह शेयर मत करें। कुछ लोग बहुत इंटिमेट तस्वीरों की मांग करने लगते हैं। कई बार लड़कियां भी ऐसा करती हैं। ऐसे में, तत्काल सतर्क हो जाएं। हो सकता है, वह फेक आईडी हो। ऐसी तस्वीरों का इस्तेमाल आपको ब्लैकमेल करने के लिए किया जा सकता है।

5. अमर्यादित बातें मत करें
ऑनलाइन चैटिंग या फोन कॉल के दौरान कभी भी अमर्यादित बातें नहीं करें। हो सकता है, ऐसा करने के लिए आपको उकसाया जाए, पर खुद पर कंट्रोल रखें। आपकी बातें टैप की जा सकती हैं। अगर आपकी बातें या आपके द्वारा भेजे गए मैसेज अश्लीतता के दायरे में आते हैं, तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन फ्रेंडशिप और बातें तो करें, लेकिन अनजान लोगों से संभल कर रहें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री