Weekend Getaways: लंबा वीकेंड मिल रहा है! 15 अगस्त पर दिल्ली-NCR से घूम आएं 10k में ये 6 जगह

Published : Aug 12, 2025, 06:49 PM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 08:35 PM IST
TRAVEL GUIDE

सार

15 August Weekend Plan: दिल्ली-एनसीआर के लिए हम ऐसी 6 जगहें लेकर आए हैं, जहां 15 अगस्त के वीकेंड पर आप फैमिली के साथ या अकेले घूमने जा सकते हैं। पूरी ट्रिप 10 हजार रुपये के अंदर हो जाएगी।

Weekend Traval Guide: 15 अगस्त इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है, ऐसे में कामकाजी लोगों के पास लंबा वीकेंड होगा। ऐसा मौका अक्सर नहीं मिलता, जब ऑफिस से बिना छुट्टी मांगे ही छुट्टी मिल जाती है। इस अवसर का फायदा उठाकर घूमने का प्लान जरूर बनाएं। यहां हम दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए 6 बेहतरीन जगहें बता रहे हैं, जहां वे अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही जानें कि कैसे इन जगहों की यात्रा 10 हजार रुपये के अंदर की जा सकती है।

ऋषिकेश जाने का प्लान कैसे करें?

गंगा के किनारे बसा ऋषिकेश वीकेंड ट्रिप के लिए एक शानदार ऑप्शन है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, योगा सेशन और लक्ष्मण झूला जैसी दर्शनीय जगहों का आनंद ले सकते हैं। दिल्ली से बस या ट्रेन के जरिए आने-जाने का किराया 2,000 से 3,000 रुपये के बीच रहेगा। बजट होटल 1,000-1,500 रुपये प्रतिदिन में मिल जाते हैं और स्थानीय खाने पर 500-800 रुपये प्रतिदिन का खर्च होगा।

मसूरी जाने का ट्रिप प्लान करें?

पहाड़ों की रानी मसूरी में आप केम्पटी फॉल्स, मॉल रोड और गन हिल जैसी जगहें देख सकते हैं। दिल्ली से बस या शेयर कैब में 1,500-2,000 रुपये में पहुंच सकते हैं। होटल का किराया 1,200-1,800 रुपये प्रतिदिन और खाने-पीने पर लगभग 700-1,000 रुपये प्रतिदिन खर्च आएगा।

इसे भी पढ़ें: Famous Islands: दुनिया के 3 फेमस आइलैंड, 2 लाख के अंदर होगा जन्नत सा एहसास

जयपुर भी घूम सकते हैं 10 हजार के अंदर

राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में हवा महल, आमेर किला, जंतर मंतर जैसी जगहें देखने लायक हैं। दिल्ली से ट्रेन या बस का किराया 600-800 रुपये है। बजट होटल 1,000 रुपये प्रतिदिन और लोकल खाना 500-700 रुपये में मिल जाएगा।

नैनीताल की खूबसूरती कम बजट में निहारें

नैनीताल की झीलों और ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए यह वीकेंड पर एकदम सही है। दिल्ली से बस या ट्रेन का किराया करीब 1,200-1,800 रुपये होगा। होटल 1,500 रुपये प्रतिदिन और खाने का खर्च लगभग 600-800 रुपये प्रतिदिन आएगा।

मथुरा-वृंदावन जाकर अध्यात्म का करें अनुभव

धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव के लिए मथुरा-वृंदावन बढ़िया ऑप्शन है। दिल्ली से ट्रेन या बस का किराया सिर्फ 300-500 रुपये होगा। गेस्ट हाउस 500-800 रुपये प्रतिदिन में मिल जाते हैं और लोकल खाना 300-500 रुपये में मौजूद है।

शिमला का ट्रिप ऐसे करें प्लान

हिल स्टेशन का मजा लेने के लिए शिमला परफेक्ट है। यहां आप मॉल रोड, रिज, और कुफरी जैसी जगहें देख सकते हैं। दिल्ली से बस का किराया 1,500-2,000 रुपये होगा। बजट होटल 1,200-1,800 रुपये प्रतिदिन और खाने का खर्च 600-800 रुपये रहेगा।

नोट- ये खर्चे एक व्यक्ति के लिए हैं। अगर आप परिवार के साथ जाते हैं, तो कुल बजट बढ़ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 200 साल पुरानी दुकान की लस्सी से लेकर कचौड़ियों तक, इस जन्माष्टमी मथुरा-वृंदावन में जरूर चखें 4 स्ट्रीट फूड्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आंध्रप्रदेश के इन 4 मंदिरों में करें भव्य शादी, मिलेगा टेंपल व्यू के साथ एस्थेटिक लोकेशन
2025 में ट्रेंड में रहे ये 10 इंस्टा-फेमस हिडन स्पॉट्स, दिसंबर में करें ट्रिप प्लान