Destination Wedding की चाहत होगी पूरी, कम बजट में पाए लग्जरियस वेन्यू, यहां देखें डिटेल

Published : May 05, 2025, 03:35 PM IST

Destination Wedding Best Place: सेलिब्रिटीज की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना देखते हैं, लेकिन बजट कम है? चिंता न करें! कम खर्च में खूबसूरत जगहों पर शादी करने के सीक्रेट टिप्स जानें। केरल के बैकवाटर से लेकर गोवा के बीच तक, सब कुछ आपके बजट में।

PREV
15

डेस्टिनेशन वेडिंग सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है। उनकी ड्रीम वेडिंग को देखकर आम लोग भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने का सपना देखने लगते हैं, हालांकि आम मिडिल क्लास फैमिली के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग काफी महंगी होने का डर रहता है। ऐसे में अगर आप भी सेलिब्रिटीज की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना देखते हैं। तो सस्ती जगहों का चुनाव करके कम बजट में अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं। आइए जानें कैसे-

25

क्राउन प्लाजा कोच्चि केरल के बैकवाटर के किनारे पर है। बोट क्रूज, बैकवाटर का नजारा और एरा स्पा आपकी शादी में चार चांद लगाने के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

35

बीच एरिया के अलावा आप नदी किनारे भी शादी कर सकते हैं। नदी किनारे शादी के लिए आप हरिद्वार और ऋषिकेश को चुन सकते हैं। यह धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है, साथ ही प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। शादी की सजावट से गंगा तट को और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

45

गोवा की खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता। ऐसे में जान लीजिए कि हॉलिडे इन रिजॉर्ट गोवा साउथ गोवा के मोबोर बीच पर है। लहरों के बीच शादी के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। यहां पर बीचसाइड डाइनिंग और बेहतरीन स्पा का भी मजा लिया जा सकता है।

55

प्रकृति की गोद में शादी करने के लिए आप कम बजट वाले हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। ऐसा हिल स्टेशन चुनें जो सस्ता हो और जहां पर्यटक कम आते हों। आप हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड के किसी रिसॉर्ट में शादी कर सकते हैं।

Recommended Stories