
Delhi Winter Places: सर्दियों में दिल्ली की हवा कुछ अलग ही जादू लेकर आती है, हल्की धूप, गुनगुनी ठंड और आसमान में उड़ते परिंदे। अगर आप हर वीकेंड बस कैफे या क्लब में वक्त बिताने के आदी हो चुके हैं, तो इस बार कुछ नया ट्राई कीजिए। दिल्ली-NCR में ऐसी कई जगहें हैं जो सर्दियों के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत और देखने लायक हो जाती हैं, जहां हर फ्रेम इंस्टाग्राम के लिए परफेक्ट और हर कोना सुकून भरा हो जाता है। आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर की पांच ऐसी जगहें, जो आपके सर्दियों के वीकेंड को यादगार बना देंगी।
दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल सुकून में बिताना है तो यमुना घाट से बेहतर जगह कोई नहीं। सर्दियों की सुबह यहां सैकड़ों सीगल पक्षियों को उड़ते देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। जैसे ही सूरज की पहली किरण नदी के पानी पर पड़ती है, पूरा माहौल सुनहरे रंग में रंग जाता है। यह जगह खासतौर पर फोटोग्राफर्स और नेचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं। सुबह 6 से 8 बजे के बीच यहां पहुंचें और दिल्ली की ठंडी सुबह को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में हुमायूं का मकबरा एकदम सिनेमैटिक लगता है। हल्की धुंध और धूप के बीच लाल बलुआ पत्थर से बनी ये इमारत किसी ऐतिहासिक फिल्म के सेट जैसी लगती है। चारों तरफ बाग-बगीचे, शांति और शानदार व्यू इस जगह को वीकेंड आउटिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। सुबह जल्दी जाएं ताकि भीड़ से बचते हुए यहां कुछ फोटो और रील शूट कर सकते हैं।
अगर आपको इतिहास और नेचर दोनों पसंद हैं, तो कुतुब मीनार के पास महरौली पार्क जरूर एक्सप्लोर करें। यहां पुराने मकबरों, खंडहरों और पेड़ों से घिरे रास्तों पर घूमना सर्दियों की सुबह का सबसे शानदार एक्सपीरियंस हो सकता है। ये जगह फोटोग्राफी, मॉर्निंग वॉक या दोस्तों संग छोटी-सी एडवेंचर ट्रिप के लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें- कम बजट में भी फुल मस्ती! जानिए दिल्ली की ये 7 लोकेशन जो जेब नहीं जलाएंगी
दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक, सुंदर नर्सरी सर्दियों में अपने पूरे रंग में होती है। यहां हेरिटेज गार्डन, वॉटर फीचर्स और लाइव म्यूजिक गिग्स का कॉम्बिनेशन हर एज ग्रूप के लोगों के लिए परफेक्ट आउटिंग स्पेस है। एक चादर, कुछ स्नैक्स और अच्छी कंपनी के साथ यहां का हर पल यादगार हो सकता है।
दिल्ली के सबसे पिक्चर-परफेक्ट स्पॉट्स में से एक है हौज खास। शाम होते ही झील के किनारे से दिखता सूर्यास्त और चारों ओर की हलचल इस जगह को रोमांटिक टच देती है। आप पहले किले के अंदर घूम सकते हैं और फिर किसी कैफे में बैठकर कॉफी के साथ शाम का मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कम पैसों में है घूमना? तो Delhi की 6 सबसे सस्ती जगह को करें एक्सप्लोर