Kashmir Tour Package: ₹11,369 में कश्मीर की यात्रा ! IRCTC लाया जबरदस्त प्लान

Published : Nov 10, 2025, 12:47 PM IST
Kashmir Tour Package price

सार

IRCTC Kashmir holiday: आईआरसीटीसी के साथ सर्दियों में करें भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की यात्रा। यहां, देखें 5 रातें और 6 दिनों वाला बजट फ्रेंडली टूर पैकेज जो आपको बजट में रहते हुए यादगार ट्रिप देगा।

Kashmir Holiday Tour Package: सर्दियों में कश्मीर स्वर्ग से कम नहीं लगता। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, जमे हुए झरने, खूबसूरत वादियां और कमाल का एडवेंचर, जो दिल और दिमाग को अलग से सुकून देता है। आप भी ठंड में पहाड़ों की ट्रिप करना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका हो सकता है। दरअसल, इस वक्त IRCTC कश्मीर ट्रैवल के लिए खास टूर पैकेज ऑफर कर रहा है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ 5 रातें और 6 दिनों की सुविधा के साथ आता है, तो चलिए जानते हैं इस पैक की पूरी डिटेल।

 

IRCTC कश्मीर टूर पैकेज डिटेल

इस पैकेज के तहत इन जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा-

  • श्रीनगर
  • सोनमर्ग
  • पहलगाम
  • गुलमर्ग

कंफर्ट क्लास यात्रा के साथ इसका मजा आप किसी भी दिन उठा सकते हैं। यानी आईआरसीटीसी इस प्लान को रोजाना चलाता है, आप किसी भी दिन इसे बुक ट्रैवल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Sthapna Diwas: टूरिस्ट ट्रैप से बाहर निकलें! 5 दिन में घूम आएं उत्तराखंड का हिडन जेम

कश्मीर टूर पैकेज प्राइस

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में सोलो ट्रैवल करने वाले के लिए 20,651 पैकेज रखा गया है। वहीं, पार्टनर संग ट्रैवल कर रही है और एक कमरा साझा करने पर प्रति व्यक्ति ₹12,513 रुपए देने होंगे। इसी तरह तीन लोगों के रूम शेयरमेंट पर ये प्राइस ₹11,369 पर पर्सन है। अगर आप बच्चे के लिए बेड लेना चाह रहे हैं तो ₹6,959 देने होंगे। कीमत से जुड़ी ज्यादा डिटेल के IRCTC Website विजिट करें।

कश्मीर टूर आइटनरी

पहले दिन- श्रीनगर आगमन, पूरे दिन राजधानी घूमना, रात में यहीं आराम

दूसरे दिन- सोनमर्ग विजिट, थाजिवास ग्लेशियर तक पोनी राइड, शाम को श्रीनगर वापसी, रात में स्टे और डिनर

तीसरे दिन- गुलमर्ग की सैर, गोंडोला केबल कार एक्सपीरिंयस, (यहां पर टिकट का पेमेंट खुद करना होगा) रात में वापसी और स्टे

चौथे दिन- पहलगाम भ्रमण, केसर के खेतों से अवंतीपुर मंदिर की सैर, यहां पर बेताब वैली, अरू वैली भी, जिन्हें आप अलग से पैसे देकर घूम सकते हैं। रात में स्टे और डिनर यहीं पर।

पांचवे दिन- पहलगाम से श्रीनगर वापसी, हाउसबोट चेक-इन, डल झील में शिकारा राइड, झील में स्टे और डिनर की सुविधा

छठवें दिन- सुबह नाश्ते के बाद श्रीनगर से दिल्ली वायु यात्रा

ये भी पढ़ें- Infant Darshan Tirumala: अब 2 दिन की जगह सिर्फ 2 घंटे में तिरुपति दर्शन, जानें क्या है तरीका?

पैकेज में क्या कुछ मिलेगा ?

  • श्रीनगर में होटल स्टे
  • वन नाइट हाउसबोट यात्रा
  • AC वाहन से यात्रा
  • हर रोज ब्रेकफास्ट
  • डिनर की सुविधा
  • शिकारा राइड सीधा भुगतान

पैकेज में क्या शामिल नहीं है?

  • फ्लाइट और ट्रेन टिकट
  • लंच की सुविधा नहीं मिलेगी
  • कैमरा शुल्क और एंट्री टिकट
  • केबल कार, पोनी राइड का खर्चा
  • होटल में एक्स्ट्रा सर्विस लेने पर चार्ज

नोट- यहां पर दी गई जानकारी IRCTC की वेबसाइट से ली गई है। मौसम या अन्य किसी परिस्थितियों के कारण टूर पैकेज में बदलाव संभव है, ऐसे में पैकेज बुक करने से पहले आधिकारिक साइट विजिट करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च