Uttarakhand 5 Day Itinerary: सर्दियों में अक्सर लोग उत्तराखंड के पहाड़ों में घूमने जरूर जाते हैं, ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड जाने का सोच रहे हैं, तो इस बार शिमला मनाली से अलग, इन पांच खूबसूरत जगहों पर जाएं और बनाएं सफर यादगार।
Uttarakhand Sthapna Diwas: हर साल 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जाता है, वो दिन जब 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर ये देवभूमि एक अलग राज्य बनी थी। अपनी बर्फीली चोटियों, झरनों, मंदिरों और वादियों की वजह से उत्तराखंड को “Mini Switzerland of India” कहा जाता है। अगर आप हर बार मनाली या कसोल की ही ट्रिप बनाते हैं, तो इस बार कुछ नया करें, उत्तराखंड की इन हसीन वादियों की 5 दिन की इटनरी आपको देगा एक अनोखा ट्रैवल एक्सपीरियं जिसे आप अपने हर दोस्त के साथ शेयर करेंगे।
Day 1- देहरादून से मसूरी की वादियों तक
ट्रिप की शुरुआत करें देहरादून से, जो उत्तराखंड का गेटवे माना जाता है। यहां का रॉबर्स केव, टपकेश्वर मंदिर और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट घूमने के लिए बेस्ट जगहें हैं। शाम को निकल पड़ें मसूरी की ओर, जिसे “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है, ये अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और पुराने ब्रिटिश आकर्षण के लिए मशहूर है। यहां मॉल रोड पर घूमना, केम्प्टी फॉल में स्नान, और गन हिल पॉइंट से सूर्यास्त देखना आपकी थकान पलभर में मिटा देगा।
इसे भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप में भी यहां मिलती है बर्फ जैसी ठंडक – जानिए उत्तराखंड के 21 स्वर्ग!
Day 2- धनौल्टी की सुकूनभरी सुबह

मसूरी से सिर्फ 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनौल्टी में आप नेचर के और करीब आ जाएंगे। यहां का इको पार्क, देवगढ़ किला और सूर्योदय का नजारा हर टूरिस्ट का दिल जीत लेता है। ठंडी हवाओं में चाय की चुस्की और देवदार के जंगलों की खुशबू के बीच वक्त जैसे ठहर जाता है। यहां स्टे कर रहे हैं, तो कैम्पिंग और बोनफायर का मजा लेना न भूलें।
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Sthapna Diwas: उत्तराखंड की ऑथेंटिक रेसिपी से सेलिब्रेट करें स्थापना दिवस
Day 3- चंबा और टेहरी झील की ओर सफर
तीसरे दिन बढ़ें चंबा की ओर, जो अपने शांत माहौल और हिमालयी व्यू के लिए जाना जाता है। आगे पहुंचें टेहरी झील, जहां आप बोटिंग, जेट-स्की और पैराग्लाइडिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। झील के नीले पानी में पहाड़ों की परछाईं देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप किसी पोस्टकार्ड के अंदर हों।
Day 4- रानीखेत की हरियाली और कुमाऊं कल्चर
अगला पड़ाव हो सकता है रानीखेत, जो अपनी हरी-भरी वादियों और शांत वातावरण के लिए फेमस है। यहां झूला देवी मंदिर, चौबटिया गार्डन और मझखाली व्यू पॉइंट जरूर देखें। रानीखेत का मौसम सालभर सुहावना रहता है और यहां के कल्चर में कुमाऊं की असली झलक देखने को मिलती है। शाम को किसी लोकल ढाबे में पहाड़ी राजमा-भात या भट्ट की चुड़कानी जरूर ट्राई करें।
Day 5- नैनीताल की झीलों में सुकून का अहसास
ट्रिप का आखिरी दिन बिताएं झीलों के शहर नैनीताल में। यहां की नैनी झील में नौकायन, टिफिन टॉप से सनसेट और मॉल रोड पर शाम की चहल-पहल आपकी ट्रिप का परफेक्ट एंडिंग बनाएंगे। अगर वक्त हो तो स्नो व्यू पॉइंट तक केबल कार राइड जरूर लें।
