2025 End होने से पहले कर आएं इंटरनेशनल ट्रिप, मात्र 40K में घूम सकते हैं ये 6 जगह

Published : Nov 21, 2025, 04:27 PM IST
6 international trips under budget

सार

Budget International Trip: साल 2025 खत्म होने से पहले इस साल को यादागार बनाने के लिए एक इंटरनेशनल ट्रिप तो बनती ही है। हम लाए हैं, ऐसे 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जहां का आप 3-4 दिन की यात्रा महज 40 हजार में कर सकते हैं।

Foreign Trip Under 40k: साल 2025 खत्म होने वाला है और आप इस साल को यादगार बनाना चाहते हैं, इस पूरे साल कहीं बाहर वेकेशन पर नहीं जा पाए तो ये मौका आपके लिए परफेक्ट है। भारत से बाहर ऐसे कई खूबसूरत डेस्टिनेशन ऐसे हैं जहां आप मात्र ₹40,000 के अंदर शानदार वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं। 3–4 नाइट के इन पिक्चर-परफेक्ट लोकेशन में आप समुद्र की लहरों, नेचर के मैजिकल व्यू और कल्चर के शानदार एक्सपीरियंस के साथ एक परफेक्ट बजट ट्रैवल का मजा ले सकते हैं। आपके 2025 को यादगार बनाने के लिए यहां हम आपके साथ शेयर करेंगे ऐसे 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जहां आप आराम से 40K के अंदर घूम सकते हैं।

लंगकावी – सिर्फ ₹37,350

लंगकावी मलेशिया का एक ड्रीम डेस्टिनेशन है, जहां 3 नाइट के पैकेज में आप स्काई ब्रिज, केबल कार, बीच हॉपिंग और ड्यूटी-फ्री शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। टर्क्वॉइज पानी, घने जंगल और शांत माहौल इसे कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स दोनों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां का खाना-पीना और ट्रांसपोर्ट भी बेहद किफायती है, जिससे पूरा ट्रिप बजट-फ्रेंडली हो सकता है।

फुकेत – ₹29,750

फुकेत थाईलैंड का सबसे पॉपुलर बीच डेस्टिनेशन है और यह बजट ट्रैवलर्स के लिए जन्नत से कम नहीं। यहां आप पटोंग बीच की नाइटलाइफ, बोट टूर, स्नॉर्कलिंग, बिग बुद्धा और वॉटर एक्टिविटीज का मजा बहुत कम खर्च में ले सकते हैं। मात्र ₹29,750 में 3 नाइट की ट्रिप आपको लग्जरी फील दे सकती है।

इसे भी पढ़ें- Indian luxury Trains: ट्रेन में मिलती है 7 स्टार वाली रॉयलटी, किराया इतना कि 1 टिकट में आ जाएगा 5 तोला सोना

बाटम – ₹32,350

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर एक रिलैक्सिंग इंटरनेशनल ट्रिप चाहते हैं, तो बाटम एक बढ़िया स्पॉट है। 3 नाइट में आप इंडोनेशियन कल्चर, मॉल्स, फूडी स्ट्रीट्स, बीच और स्पा ट्रीटमेंट्स का बेस्ट कॉम्बो एंजॉय कर सकते हैं। सिंगापुर के पास होने की वजह से यह इंडोनेशिया का सबसे खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन माना जाता है।

फु कॉक – ₹36,300

वियतनाम का फु कॉक अब इंडियन ट्रैवलर्स की फेवरेट लिस्ट में तेजी से जगह बना रहा है। ब्लू बीच, नाइट मार्केट, सनसेट टाउन और पीसफुल माहौल इसे एक परफेक्ट लो-बजट गेटअवे बनाते हैं। 3 नाइट की ट्रिप में आप यहां की नेचर ब्यूटी, लोकल फूड और वॉटर एक्टिविटीज का फुल मजा उठा सकते हैं।

फुकेत–कराबी – ₹37,250

अगर सिर्फ एक जगह देखना आपको कम लगता है, तो फुकेत और कराबी का कॉम्बो आपके ट्रैवल को डबल मजेदार बना देगा। यह 4 नाइट का पैकेज है, जिसमें फेमस टाइगर टेम्पल, एमरल्ड पूल, फि-फि आइलैंड और शानदार बीचेज शामिल हैं। बजट में दो डेस्टिनेशन घूमने का यह ऑप्शन सबसे ज्यादा वेल्यू-फॉर-मनी है।

इसे भी पढ़ें- मुन्नार, कोची और वायनाड ही नहीं, फोटोग्राफी, एडवेंचर और घूमने के लिए केरल की ये 10 जगह हैं बेस्ट

गिली आइलैंड्स – ₹39,700

गिली आइलैंड्स अपनी पीसफुल लोकेशन, क्रिस्टल-क्लियर वॉटर और कार-फ्री लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं। 3 नाइट का यह ट्रिप कपल्स और हनीमूनर्स के लिए परफेक्ट है। आप यहां डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, सनसेट व्यू और कैफे कल्चर का बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन