Indian luxury Trains: ट्रेन में मिलती है 7 स्टार वाली रॉयलटी, किराया इतना कि 1 टिकट में आ जाएगा 5 तोला सोना

Published : Nov 20, 2025, 08:23 PM IST
luxury train journey in Indian Railway

सार

Most Expensive Train in India: भारत में 10 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की टिकट वाली ट्रेन है, जिसमें आम आदमी से लेकर अमीरों तक सफर करते हैं। आज हम भारत के 5 ऐसे ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिसे एक टिकट में आप 5 तोले से ज्यादा गोल्ड खरीद सकते हैं।

Top LuxuryTrains of India: भारत की यात्रा हमेशा से संस्कृति, इतिहास और खूबसूरती का मेल रही है, लेकिन जब बात लग्जरी ट्रेन जर्नी की आती है तो ये एक्सपीरियंस किसी राजा-महाराजा के सफर से कम नहीं होता। भारतीय रेलवे की ये प्रीमियम लग्जरी ट्रेनें न सिर्फ बेहतरीन सर्विस और फाइव-स्टार हॉस्पिटैलिटी देती हैं, बल्कि अपने यात्रियों को एक ऐसी रॉयल फीलिंग कराती हैं जिसकी तुलना दुनिया की किसी भी लक्जरी ट्रैवल से की जा सकती है। इन लग्जरी ट्रेनों में एक टिकट का किराया इतना होता है कि उतने में 5 तोले से ज्यादा सोना आसानी से खरीदा जा सकता है। फिर भी इन जर्नी की डिमांड इतनी है कि हर साल हजारों विदेशी और भारतीय अमीर यात्री इन ट्रेनों पर ट्रैवल कर लग्जरी फील लेते हैं।।

भारत की लग्जरी ट्रेनें और उनके रूट व किराए

1. गोल्डन चेरीअट (Golden Chariot)

रूट: बेंगलुरु – बांदीपुर – मैसूर – हम्पी – बादामी – गोवा

ड्यूरेशन: 7 दिन / 6 रात

किराया:

सिंगल डीलक्स केबिन – ₹6.1 लाख

डबल डीलक्स केबिन – ₹5 लाख

इसे भी पढ़ें- Best Train Route: कहीं बर्फ, कहीं रेत, कहीं लहरें… ये 5 मैजिकल ट्रेन रूट हैं असली एडवेंचर

2. डेक्कन ओडिसी (Deccan Odyssey)

रूट: मुंबई – वडोदरा – उदयपुर – जोधपुर – आगरा – जयपुर – सवाई माधोपुर – दिल्ली

ड्यूरेशन: 8 दिन / 7 रात

किराया:

प्रेसिडेंशियल सूट – ₹15.4 लाख

डीलक्स केबिन – ₹7.2 लाख

इसे भी पढ़ें- Most Expensive Trains in India: ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, ठाट-बाट में 7 स्टार होटल से कम नहीं, किराया इतना कि घूम लेंगे पूरा देश

3. पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels)

रूट: दिल्ली – जयपुर – जोधपुर – जैसलमेर – चित्तौड़गढ़ – सवाई माधोपुर – भरतपुर – आगरा – दिल्ली

ड्यूरेशन: 7 दिन / 6 रात

किराया:

प्रेसिडेंशियल सूट – ₹10.2 लाख

डीलक्स केबिन – ₹5.7 लाख

4. महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)

रूट: दिल्ली – आगरा – रणथंभौर – जयपुर – बीकानेर – जोधपुर – उदयपुर – मुंबई

ड्यूरेशन: 7 दिन / 6 रात

किराया:

प्रेसिडेंशियल सूट – ₹22.18 लाख

डीलक्स केबिन – ₹6.9 लाख

5. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan on Wheels)

रूट: दिल्ली – जोधपुर – उदयपुर – चित्तौड़गढ़ – रणथंभौर – जयपुर – आगरा – दिल्ली

ड्यूरेशन: 7 दिन / 6 रात

किराया:

सुपर डीलक्स केबिन – ₹5.8 लाख

डीलक्स केबिन – ₹4.4 लाख

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन