Scenic Train Travel India: शिमला, मनाली, जयपुर, कोची और कश्मीर तो सभी जाते हैं, लेकिन इंडिया की असली खूबसूरती को करना चाहते हैं एक्सप्लोर तो इन 5 मैजिकल ट्रेन जर्नी को लाइफ में जरूर करें। ये आपके रूह को मिलवाएगी असली सूकून और खूबसूरती से।
Best Train Routes in India: भारत की सुंदरता को अगर सबसे नजदीक से महसूस करना है तो इसके लिए ट्रेवल करना बहुत जरूरी है और भारत की कुछ खूबसूरती इसके ट्रेन रूट में ही छिपी हुई है। भारत में कुछ रूट ऐसे हैं जो सिर्फ रूट नहीं, बल्कि आपका मैजिकल एक्सपीरियंस बन जाता है, जहां एक तरफ बादलों से ढकी पहाड़ियां दिखती हैं, तो दूसरी तरफ हरियाली और पहाड़ों के बीच दौड़ती ट्रेन। कभी समुद्र के ऊपर से गुजरने का मजा, तो कभी बर्फीली वादियों का नजारा, ऐसे में अगर आपको ट्रैवल का शौक है, असली भारत की खूबसूरती को नजदीक से देखना है, तो इन 5 मैजिकल ट्रेन रूट पर जरूर जाएं।
मुंबई से गोवा
जिस तरह फिल्मों में दिखाया जाता है, बिल्कुल वैसा ही असली जादू कोंकण रेलवे पर मिलता है। मुंबई से गोवा की ये जर्नी हर मोड़ पर हरियाली, झरने, सुरंगें और गहरी घाटियां दिखाती है। बारिश में यह रूट हरियाली से भर जाता है और बहुत खूबसूरत लगता है। खिड़की के पास बैठकर बादलों को रेल की बोगी के साथ दौड़ते देखना इस रूट का बेस्ट एक्सपीरियंस है।
इसे भी पढ़ें- स्वर्ग के रास्ते सा दिखेगा अद्भूत नजारा, साउथ के इन 5 Train Route पर जरूर करें ट्रेवल
जैसलमेर से जोधपुर
थार के दिल में दौड़ती डेजर्ट क्वीन, राजस्थान की उस रॉयल्टी को दिखाती है जो हर रंग में अलग कहानी कहती है। जैसलमेर से जोधपुर के बीच सफर करते हुए खिड़की के बाहर बस सुनहरी रेगिस्तान के टीले, ऊंटों के कारवां और स्थानीय गांवों की झलकियां दिखती हैं। सनसेट के समय रेत पर पड़ती सुनहरी किरणें इस जर्नी को बिल्कुल फिल्मी बना देते हैं।
कालका से शिमला
हिल स्टेशन की असली सुंदरता ट्रेन से देखने में है और हिमालयन क्वीन इस एक्सपीरियंस को और भी मैजिकल बना देती है। कालका से शिमला तक की यह टॉय ट्रेन सुरंग, पुलों और घुमावदार पटरियों से गुजरती है। इस रूट में दूर तक फैली देवदार की पहाड़ियां, खिलखिलाती धूप और बादलों का साथ चलता ट्रेन बहुत शानदार लगता है।

मंडपम से रामेश्वरम
भारत की सबसे रोमांचक ट्रेनों में से एक सेतु एक्सप्रेस समुद्र के ऊपर बने पंबन ब्रिज को पार करती है। इस ट्रेन रूट की जर्नी में ऐसा लगता है जैसे ट्रेन पानी पर तैर रही हो। दोनों तरफ नीला समुद्र, बीच-बीच में मछुआरों की नावें, और तेज हवा यह सफर आपको सुकून और शांति दोनों एक साथ देता है।
इसे भी पढ़ें- 13 देश, 21 दिन और 18,755 KM की रेल यात्रा, जानिए दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन जर्नी के बारे में
सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग
दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन यानी दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे एक ऐसा अनुभव है जो समय को पीछे ले जाता है। यह छोटी-सी स्टीम इंजन वाली ट्रेन चाय बागानों, घुमावदार पहाड़ियों, छोटे पुलों और बादलों के बीच से निकलती है। जैसे-जैसे यह धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती है, आपको पूरा व्यू महसूस करने का मौका मिलता है। यह जर्नी उतनी ही प्यारी है जितनी दार्जिलिंग खूबसूरत है।
जम्मू से बारामुला
अगर आप ‘धरती पर स्वर्ग’ को अपनी आंखों से देखना और महसूस करना चाहते हैं, तो यह रूट आपके लिए ही बनी है। जम्मू से बारामुला तक का यह रूट बर्फ से ढकी चोटियां, गहरी वादियां, नदी के किनारे लहराते पेड़ और कश्मीरी गांव, सब कुछ एक फ्रेम में कैद करता है। ठंड में यह रूट सफेद स्वर्ग सा लगता है और गर्मियों में हरी घाटियों का दिलकश नजारा देखने में शानदार लगता है।
