Gir National Park: खुली जीप में देखने जा रहे हैं शेर? तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान

Published : Nov 19, 2025, 03:47 PM IST
Gir National Park

सार

Gir National Park Travel Tips: गिर नेशनल पार्क परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतरीन जगह है, लेकिन एशियाटिक शेरों के इस प्राकृतिक निवास में कुछ खास सावधानियाँ रखना जरूरी है। सफारी के दौरान कुछ बातें जरूर ध्यान रखें।

हाल ही में एक्ट्रेस और सासंद कंगना रनौत अपने भांजे के साथ गुजरात के गिर नेशनल पार्क में नजर आईं। नवंबर से जनवरी तक देशभर के नेशनल पार्क में विजिटर्स की संख्या बढ़ जाती है। गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।अगर आप भी फैमिली के साथ शेरों को जंगल में देखने का शौक रखते हैं, तो इन 7 टिप्स को अपनाते हुए घूमने जाएं।

गिर नेशनल पार्क जाते समय रखें ये सावधानियां

  1. अगर आप फैमिली के साथ गिर नेशनल पार्क जा रहे हैं, तो आपको अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। सफारी के दौरान आपको वाहन से बाहर नहीं उतरना चाहिए। यह शेरों का प्राकृतिक निवास है। अगर आप बाहर जाकर टहलेंगे, तो हो सकता है कि शेर अटैक कर दें।
  2. नेशनल पार्क जब भी जाए, तो परिवार के सभी सदस्यों को बताएं कि आपको ऐसे स्थान पर ना तो गाना चलाना चाहिए, ना ही तेज बोलना चाहिए। शेर के साथ ही अन्य वन्यजीव आवाजों के प्रति संवेदनशील होते हैं, जिसके कारण उन्हें तेज आवाज में परेशानी हो सकती है।
  3. भले ही आप सफारी में सर्दियों के मौसम में जा रहे हो लेकिन खुली जीप में आपको तेज धूप लगेगी। इस कारण से आपको कॉटन के कपड़े पहने चाहिए। साथ में सनस्क्रीन जरूर लगाएं और टोपी या कैप भी रखें ताकि सूरज की सीधी किरणें आपकी आंखों पर ना पड़े।
  4.  अगर आपको जानवर दिखते हैं, तो उनका फोटो लें लेकिन कैमरे का फ्लैश ऑफ रखें। फ्लैश के कारण जानवर चौंक जाते हैं।
  5.  आपको सफारी में सफर करने के दौरान खाने पीने की चीजें हाथ में नहीं लेनी चाहिए बल्कि बैक के अंदर बंद रखना चाहिए। खाने पीने की वस्तुएं देखकर जंगल में मौजूद जानवर आकर्षित हो सकते हैं।
  6. नेशनल पार्क को साफ सुथरा रखना सबकी जिम्मेदारी होती है। सफारी के लिए जा रहे हैं तो कभी भी प्लास्टिक के पैकेट या फिर बोतल को ना फेंके। आप इसे अपने बैग में ही रखें और बाहर निकालने पर डस्टबिन में डालें।

और पढ़ें: मुन्नार, कोची और वायनाड ही नहीं, फोटोग्राफी, एडवेंचर और घूमने के लिए केरल की ये 10 जगह हैं बेस्ट

चीन या जापान की टिकट बुक? घूमने से पहले जान लें 5 ट्रैवल वॉर्निंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन