China travel 2025 and Japan travel warning: चीन और जापान दोनों ही देश खूबसूरत, सुरक्षित और हाई-टेक ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं। इन 5 ट्रैवल वॉर्निंग को याद रखेंगे तो आपकी पूरी ट्रिप स्मूद रहेगी।
अगर आपने इस ईयर एंड के साथ चीन या जापान घूमने जाने की प्लानिंग कर ली हैं, तो सिर्फ खूबसूरत जगहों की लिस्ट बनाना काफी नहीं है। इन दोनों देशों में ट्रैवल करते समय कुछ खास सावधानियां बेहद जरूरी हैं। क्योंकि जिस तरह का माहौल इस वक्त चल रहा है इससे आपकी ट्रिप का मजा कुछ मिनटों में खराब हो सकता है। लेकिन यहां जानिए 5 जरूरी ट्रैवल वॉर्निंग, जिन्हें हर भारतीय टूरिस्ट को पहले से जान लेना चाहिए।
लोकल कानून बहुत सख्त
चीन और जापान में छोटी गलती भी भारी पड़ सकती है। चीन और जापान, दोनों ही देशों में पब्लिक प्लेस पर बिहेवियर और सिक्योरिटी को लेकर कड़े नियम हैं। जापान में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ऊंची आवाज में बात करना भी गलत माना जाता है। चीन में बिना परमिशन किसी सरकारी बिल्डिंग या सैन्य स्थल की फोटोग्राफी करना अपराध हो सकता है। ड्रग्स और ई-सिगरेट के नियम बेहद सख्त हैं कहीं-कहीं ये पूरी तरह बैन होते हैं। इसीलिए जर्नी से पहले यहां के लोकल कानून जरूर पढ़ लें।
और पढ़ें - छुट्टी नहीं? फिर भी घूमें! ₹8,450 में IRCTC के साथ लें अराकू वैली का मजा
फूड और ड्रिंक ऑप्शन चुनते समय सावधानी
अगर आप फूडी हैं और लोकल खाना ट्राय करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि जापान में कुछ सीफूड (जैसे फुगु मछली) सिर्फ लाइसेंस वाले शेफ ही बना सकते हैं। चीन में स्ट्रीट फूड काफी फेमस है, लेकिन जहां ज्यादा भीड़ हो, वहीं से खाएं और पानी हमेशा बोतल बंद पिएं। अगर आपको किसी खाने से एलर्जी है तो अपने पास अंग्रेजी या चीनी/जापानी भाषा में लिखा कार्ड रखें।

इंटरनेट और ऐप्स की लिमिटेशन, यहां कई वेबसाइट नहीं खुलेंगी
चीन में गूगल, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म ब्लॉक होते हैं। तो ट्रैवल से पहले ही यह कर लें कि VPN डाउनलोड करें। जरूरी डॉक्यूमेंट, टिकट, होटल डिटेल्स का ऑफलाइन बैकअप रखें। मैप्स को फोन में ऑफलाइन सेव कर लें। जापान में इंटरनेट अच्छा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क कमजोर हो सकता है।
और पढ़ें - दिल टूटे आशिक ने निकाला बंपर ऑफर, सियोल ट्रिप के लिए 2 राउंड टिकट फ्री
हर जगह कार्ड या UPI नहीं चलता
जापान एक कैश-फ्रेंडली देश है यहां स्ट्रीट फूड, टैक्सी, छोटे दुकानदार कार्ड नहीं लेते। चीन में WeChat Pay और Alipay चलता है, लेकिन विदेशी कार्ड पर सेटअप मुश्किल हो सकता है। इसलिए यात्रा से पहले थोड़ी लोकल करेंसी एक्सचेंज कर लें।

मौसम के लिए पहले से अलर्ट रहें
दोनों देशों में मौसम जल्दी बदल जाता है। जैसे जापान में भूकंप और टाइफून कॉमन हैं। वहीं चीन में तापमान क्षेत्र के हिसाब से बहुत बदलता है उत्तर में -20°C, और दक्षिण में 30°C तक। ट्रेवलिंग से पहले लोकल weather alerts और emergency numbers नोट कर लें।
