तुर्की यात्रा का लगातार बायकॉटः 800 गुजरातियों ने कैंसल कर दिया ट्रिप

Published : May 15, 2025, 11:26 AM IST
तुर्की यात्रा का लगातार बायकॉटः 800 गुजरातियों ने कैंसल कर दिया ट्रिप

सार

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 800 गुजरातियों ने तुर्की यात्रा रद्द की। तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देने से भारतीय पर्यटकों में नाराजगी। वैश्विक बाजार पर भी तनाव का असर दिख रहा है।

भारत-पाकिस्तान तनाव का असर वैश्विक बाजार पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की, अज़रबैजान और चीन के खिलाफ भारतीय व्यापारी और पर्यटक विरोध जता रहे हैं। हाल ही में, 800 गुजरातियों ने तुर्की की अपनी यात्रा रद्द कर दी, जिससे तुर्की के पर्यटन क्षेत्र को झटका लगा है।

अहमदाबाद के जैन लोटस समूह के 800 से ज्यादा सदस्यों ने दिवाली के बाद होने वाली अपनी तुर्की यात्रा रद्द कर दी। यह फैसला भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन और हथियार देने के बाद लिया गया। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, समूह 12 दिनों की यात्रा पर जाने वाला था, जिसमें तुर्की और अज़रबैजान शामिल थे। पहलगाम हमले के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद तुर्की ने पाकिस्तान को हथियार और समर्थन देने का वादा किया था। अज़रबैजान ने भी पाकिस्तान का समर्थन किया था।

पिछले हफ्ते ही अज़रबैजान और तुर्की की बुकिंग में 60% की कमी आई है। मेक माय ट्रिप ने रॉयटर्स को बताया कि इन देशों के लिए बुक किए गए टिकटों में 250% की कैंसिलेशन देखी गई है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद स्थित लोटस समूह में 1000 से ज्यादा जोड़े हैं। जैन लोटस समूह के कोषाध्यक्ष ने बताया कि उनकी योजना हर तीन दिन में 80 लोगों के समूह को तुर्की भेजने की थी। वे 12 दिन और 11 रात इस्तांबुल और कप्पाडोसिया में घूमने वाले थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi NCR Lohri: लोहड़ी की रौनक से सजती है दिल्ली, फेस्टिवल देखने के लिए पहुंचे 4 फेमस स्पॉट
गणतंत्र दिवस परेड 2026 टिकट बुकिंग शुरू, जानिए ऑनलाइन-ऑफलाइन का पूरा प्रोसेस