Pet संग उड़ान का प्लान? Air India से मिल रहा है खास तोहफा, जानिए शर्तें

Published : Jul 21, 2025, 12:01 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 01:26 PM IST
dog in Flight rule

सार

Air India Pet Policy: अगर आपके पास पालतू कुत्ता या बिल्ली है और आप उसे फ्लाइट में अपने साथ रखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए गाइडलाइंस जरूर पढ़ें। एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ये नियम आपको पूरी प्रक्रिया समझने में मदद करेंगे।

Rules for Carrying Pets in Flight: कई बार हम अपने पालतू जानवर से इतना जुड़ जाते हैं कि उसे छोड़कर कहीं जाना मुश्किल हो जाता है। चाहे रोड ट्रिप हो या ट्रेन का सफर, हम उन्हें अपने साथ ले ही जाते हैं। लेकिन जब बात फ्लाइट की आती है, तो दुविधा होती है, क्या पालतू जानवर को अपने साथ ले जा सकते हैं? जवाब है, हां, बिल्कुल ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ अहम प्रक्रियाएं और नियम होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। एयर इंडिया (Air India) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ी गाइडलाइंस शेयर की हैं। आइए जानते हैं, इन नियमों की पूरी डिटेल।

क्या पालतू जानवर को अपने साथ रख सकते हैं?

एयर इंडिया में आप अपने पालतू जानवर को अपने साथ ले जा सकते हैं। इसके लिए केबिन या कार्गो में से किसी एक की बुकिंग करनी होती है। केबिन में पालतू को यात्री के साथ ले जाया जा सकता है, जबकि कार्गो में उसे लगेज सेक्शन में रखा जाता है।

कौन-कौन से जानवर अपने साथ ले जा सकते हैं?

केबिन या कार्गो में केवल घरेलू कुत्ते और बिल्लियों को ही ले जाने की अनुमति है। आक्रामक या खतरनाक नस्लों के जानवरों को ले जाना मना है। केबिन में आप 7 किलोग्राम से कम वजन वाले पालतू को अपने साथ रख सकते हैं, जबकि कार्गो (चेक-इन बैगेज) में 7 से 32 किलोग्राम तक के पालतू जानवर को ले जाया जा सकता है।

बड़े कुत्ते या अन्य जानवर को लेकर क्या है नियम?

अगर आपके पालतू जानवर या उसे ले जाने वाले पिंजरे (केनल) का वजन 32 किलोग्राम से अधिक है, तो उसे सामान्य पैसेंजर बैगेज के रूप में फ्लाइट के केबिन या चेक-इन बैगेज में नहीं ले जाया जा सकता। ऐसे मामलों में एयर इंडिया इसे 'कार्गो स्टैंडर्ड सेवा' के तहत शिप करती है। यानी, पालतू जानवर या भारी सामान पैसेंजर के साथ नहीं, बल्कि फ्लाइट के कार्गो सेक्शन में भेजा जाता है। इसके लिए एयर इंडिया की कार्गो सेवा से अलग से बुकिंग करानी होती है।

बुकिंग कैसे करें?

पालतू स्टेशन (कैबिन या कार्गो) में सुरक्षित यात्रा के लिए फ्लाइट कम से कम 72 घंटे पहले बुक करें। मल्टी-सिटी बुकिंग की अनुमति नहीं है। बुकिंग के दौरान एयरलाइन को बताना होता है कि आप पालतू जानवर साथ ला रहे हैं।

कैरी बैग कैसा होना चाहिए?

अगर आप अपने पालतू डॉग को केबिन में ले जा रहे हैं, तो उसे एक मजबूत और हवादार बैग (केनल) में लाना होगा, जिससे उसे सांस लेने में कोई परेशानी न हो। बैग का साइज ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए (लगभग 39 सेमी x 39 सेमी x 30 सेमी)। पालतू जानवर को पूरे समय बैग के अंदर ही रहना होगा। उसे गोद में नहीं रखा जा सकता।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपको अपने पास रखने चाहिए?

  • पशु चिकित्सक से हेल्थ सर्टिफिकेट (यात्रा से 72 घंटे पहले बना हो)
  • रेबीज वैक्सीन का प्रमाण
  • Air India का Indemnity Form (2 कॉपी)
  • अगर विदेश जा रहे हैं तो Import/Transit Permit
  • विदेश यात्रा करने वाले ध्यान दें

इसे भी पढ़ें:IRCTC Tour Package: पूरी, कोणार्क और चिल्का... सिर्फ 20K में! ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

पेट ले जाने के अलग-अलग देश के नियम अलग

UAE (यूनाइटेड अरब अमीरात) से भारत-पालतू कैबिन में ला सकते हैं।

भारत से UAE- कैबिन में नहीं ला सकते हैं। कार्गो की सेवा लेनी होगी।

यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया -पालतू कैबिन में नहीं जा सकते, सिर्फ कार्गो से जाएंगे।

यूनाइटेड किंगडम (Uk)- सिर्फ कुछ एयरपोर्ट से ही पालतू जा सकते वो भी कैरेज (पालतू जानवरों को फ्लाइट में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की प्रक्रिया) से।

पेट ले जाने में कितना खर्च आता है?

  • पालतू को ले जाने का खर्च अलग से देना पड़ता है।
  • ये खर्च आपके बैगेज से अलग गिना जाएगा।
  • चार्ज वजन और फ्लाइट रूट पर निर्भर करता है।

एयरपोर्ट पर कब पहुंचें?

पालतू के साथ सफर करने वाले पैसेंजर को कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए।

जरूरी बातें याद रखें

  • पालतू कम से कम 8 हफ्ते का होना चाहिए।
  • गर्भवती जानवर या जिनका हाल में प्रसव हुआ हो, उन्हें ले जाना मना है।
  • सफर के दौरान पालतू को बाहर नहीं निकाल सकते।

और पढ़ें:रात में महिलाओं के लिए टैक्सी सफर नहीं होगा खतरनाक, पुलिस ने बताए 5 सेफ्टी टिप्स

कितने पैसे खर्च करने होते हैं एयर इंडिया में पेट ले जाने के लिए?

1. कैबिन में पालतू (7Kg से कम)

Air India में छोटे पालतू (कुत्ता या बिल्ली) को कैबिन में ले जाने की सुविधा है, यदि उनका कुल वजन (जानवर + केनल) 7किग्रा तक हो तो संभव है। खर्च करीब 8000-16000 रुपए हो सकती है।

2.चेक-इन बैगेज/कार्गो (7–32Kg)

यदि पालतू और केनल का वजन 7–32Kg है, तो वे चेक्ड बैगेज (कार्गो) में भेजे जा सकते हैं। इस पर excess baggage के रूप में चार्ज लगेगा। डोमेस्टिक उड़ान में 600 रुपए प्रति किलो के हिसाब से लगेगा।

नोट-सटीक किराए की जानकारी के लिए यात्रा की योजना बनाने से पहले Air India की वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर केयर से संपर्क करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में रखें मजा और सुरक्षा दोनों का ख्याल, 6 डेस्टिनेशन पर मनाएं न्यू ईयर का जश्न
December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़