ट्रेवल लवर के लिए IRCTC लाया है, 20 हजार में ओड़िशा की तीन जगहों को घूमने का शानदार मौका। इस टूर में आपको जगन्नाथ पुरी, चिल्का झील और कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन होंगे। तो चलिए ट्रिप की पूरी डिटेल जानते हैं।
IRCTC Puri Konark Chilika Travel Deal: मानसून में लॉन्ग वेकेशन का प्लान कर रहे हैं और हरियाली के साथ समुद्र के लहरों की उफान, झील की सुंदरता और कोणार्क की शांति देखने का सोच रहे हैं? अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि IRCTCआपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है, वो भी Vande Bharat Express की कंफर्म सीट के साथ। इस यात्रा में भक्ति, प्रकृति की सुंदरता और भारत की विरासत, तीनों का संगम देखने को मिलेगा, और खास बात ये कि पूरे टूर की कीमत सिर्फ ₹19,690 से शुरू होती है?