
चाहे दिन हो या फिर रात, महिलाओं को अपनी सेफ्टी का ध्यान घर से बाहर निकलते समय जरूर रखना पड़ता है। जब बात रात में टैक्सी के सफर की आती है तो महिलाओं को ज्यादा चौकन्ना होना पड़ता है। लेकिन फिर भी कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां रात में टैक्सी में सफर करते समय महिलाओं को कई समस्याओं का सामना उठाना पड़ता है। अगर आप रात में टैक्सी में सफर कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर खुद की सेफ्टी रख सकती हैं। सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां पुलिस समझा रही है कि कैसे रात में टैक्सी ट्रैवलिंग के दौरान महिलाओं को सतर्कता रखनी चाहिए।
अगर महिलाएं रात में किसी टैक्सी से सफर कर रही हैं तो उन्हें निश्चिंत होकर नहीं बैठ जाना चाहिए। कुछ सावधानी रखकर टैक्सी ट्रेवल को सुरतक्षित बनाया जा सकता है।
जब भी रात में आप टैक्सी में बैठे तो सबसे पहले ड्राइवर से उसकी आइडेंटिटी कार्ड मांगे और अपने मोबाइल एप में ड्राइवर का नाम और फोटो उस आइडेंटिटी कार्ड से मैच कर लें। अगर नाम या फोटो न मैच हो तो आपको ऐसी टैक्सी में बिल्कुल सफर नहीं करना चाहिए।
कार से साइड में ओनर की डिटेल लिखी हुई होती है। आपको उसका क्लिक करके अपने किसी करीबी रिलेटिव या घरवालों को भेज देना चाहिए। ऐसा करने से घरवालों को पता चल जाता है कि आप किस गाड़ी में बैठी हैं।
कुछ कार में चाइल्ड लॉक लगा होता है जिसके कारण एक बार कार बंद होने के बाद बिना अनलॉक नहीं खुलेगी। आपको ड्राइवर से कहकर चाइल्ड लॉक को अनलॉक करवाना है। कभी भी खुद डोर खोलकर बैठने की गलती न करें।
आप अपने करीबी को अपनी लोकेशन भेज दें ताकि व्यक्ति आपको ट्रेक करता रहे। इससे भी रात में महिलाओं की टैक्सी ट्रेवलिंग सुरक्षित हो जाती है।
रात में टैक्सी ट्रैवलिंग करते समय कभी भी आंख बंद करके कान में हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनने की गलती ना करें वरना टैक्सी ड्राइवर आपको रास्ता भटक देगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। आपको रात में ड्राइविंग करते समय काफी चौकन्ना रहने की जरूरत है।
और पढ़ें: फ्लाइट में कौनसा फल बैन है? इन 4 चीजों को भी ले जाना मना