
Bangalore to Patna Break Journey: छठ और दिवाली 2025 के मौके पर बेंगलुरु से पटना के लिए ट्रेवल करना बिहारी लोगों के लिए हर साल बड़ी चुनौती बन जाती है। इस दौरान ट्रेन और फ्लाइट दोनों ही अक्सर फुल हो जाती हैं, जिससे बहुत से लोग घर नहीं जा पाते या फिर दूसरी महंगी ऑप्शन देखते हैं। अगर आपको भी डायरेक्ट ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है, तो ऐसे समय में बिना स्ट्रेस के ट्रेवल का आसान तरीका हम लाए हैं। आप ब्रेक जर्नी या स्टॉप ओवर प्लान कर सकते हैं। ब्रेक जर्नी का मतलब है कि आप सीधे पटना पहुंचने के बजाय बीच के किसी बड़े शहर में एक या दो दिन रुकते हुए ट्रेवल को दो हिस्सों में बांट सकते हैं।
बैंगलोर से पटना की डायरेक्ट ट्रेन ट्रेवल लगभग 46 से 53 घंटे की होती है, और यह दूरी लगभग 2688 किलोमीटर की है। इस लंबी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए, आप रास्ते में एक या दो जगहों पर रुकते हुए जर्नी प्लान करें। ये न केवल यात्रा को आरामदायक बनाएगा, बल्कि लोकल कल्चर और फूड को भी एक्सप्लोर करने का बेस्ट टाइम हो सकता है।
बैंगलोर से नागपुर तक की यात्रा लगभग 15 से 17 घंटे की होती है। यहां आप एक दिन रेस्ट कर सकते हैं और नागपुर के फेमस फूड का स्वाद ले सकते हैं। अगर ट्रेन में सीट अवेलेबल हो तो आप पहले बैंगलोर से नागपुर तक की ट्रेन लें और फिर यहां से इससे आगे की। बैंगलोर से नागपुर के लिए कई सारी ट्रेन चलती है, जिसमें से आपको किसी भी एक ट्रेन में आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Pune to Patna Train: छठ-दिवाली पर घर जाने की चाहत पूरी! पुणे से पटना के लिए रेलवे चलाएगी ये 7 ट्रेन
नागपुर से कटनी की यात्रा लगभग 10 से 12 घंटे की होती है। नागपुर से निकलकर कटनी पहुंचे और यहां रुक कर आप लोकल बाजारों और मंदिर देखने जा सकते हैं अगर आपकी अगली ट्रेन लेट की है तो। नागपुर से कटनी के लिए कई सारी ट्रेन मिल जाएगी। नागपुर से कटनी के लिए कई सारी ट्रेन चलती है, तो यहां के लिए भी आपको आसानी से टिकट मिल जाएगी।
कटनी से पटना की अंतिम यात्रा लगभग 10 से 12 घंटे की होती है। यहां पहुंचकर आप अपने घर आसानी से पहुंच सकते हैं। इस ब्रेक जर्नी के दौरान, आप कई जगहों पर रुककर ट्रेवल को और भी मजेदार बना सकते हैं। बेंगलुरु से पटना की यात्रा बहुत लंबी होती है, ऐसे में इस थकान भरे ट्रेवल से बढ़िया है ब्रेक जर्नी करना। कटनी से पटना के लिए कई सारी ट्रेन चलती है, जिसे आप अपने समय के हिसाब से बुक करें और आसानी से छठ-दिवाली के लिए टिकट बुक कर टेंशन फ्री होकर घर पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- छठ-दिवाली पर ट्रेनों-बसों में सफर के दौरान ध्यान रखें ये 15 बातें