मॉल और मूवी से ऊब गए? गुरुग्राम में छुपे हैं कुछ ऐसे सीक्रेट स्पॉट, जो आपके वीकेंड को बना देंगे यादगार। प्रकृति, शांति और मस्ती से भरपूर इन जगहों पर जानिए कैसे पहुँचें और क्या करें।
दिल्ली में रहकर यदि यहां की हर जगह घूम लिया है और वीकेंड जाने के लिए नहीं है कोई खास जगह, तो गुड़गांव के कुछ खूबसूरत डेस्टीनेशन लेकर आए हैं, जिसमें शांति, सूकून और मस्ती सबकुछ मिलेगा सिर्फ एक शहर में। अगर आप हर वीकेंड मॉल, मूवी और कैफे की रट से बोर हो चुके हैं, तो गुड़गांव में छिपा हुआ एक ऐसा सीक्रेट स्पॉट है, जो आपका वीकेंड बना सकता है फोटोजेनिक, फ्रेश और फुल ऑफ फन। दूर-दूर जाने की जरूरत नहीं, यहां आप शहर के शोर से दूर नेचर के पास वक्त बिता सकते हैं। तो चलिए दिल्ली से थोड़ा आगे निकलकर करते हैं गुड़गांव एक्सप्लोर।
गुड़गांव में है ऐसा सीक्रेट स्पॉट वीकेंड में जरूर जाएं
1. दमदमा लेक – गुड़गांव का नैचुरल गेटअवे
अरावली हिल्स की गोद में बसा ये लेक वीकेंड ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट है।