ब्रज क्षेत्र (मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल और नंदगांव) में होली सिर्फ एक दिन का त्योहार नहीं, बल्कि लगभग 40 दिनों तक चलने वाला महा उत्सव है—जिसे “रंगोत्सव” कहा जाता है। 2026 में यह रंगभरा उत्सव 23 जनवरी, बसंत पंचमी से शुरू हो चुका है और मार्च के पहले सप्ताह तक उत्सव की रौनक रहेगी। ब्रज की यह होली प्रेम, भक्ति, संस्कृति और पारंपरिक रंगों का अद्भुत संगम है, जहां हर दिन का अपना एक खास महत्व है।