
नए साल आने में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। ऐसे में इसे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस बार किसी पब में जाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां गाइड करेंगे। नोएडा में रहते हैं या फिर यहां पर आएं हैं, तो पब से बेस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए क्या हो सकता है। नोएडा में कई ऐसे पब और क्लब्स हैं, जहां पर न्यू ईयर जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है।
यहां फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आकर आप नए साल का स्वागत पूरे जोश के साथ कर सकते हैं। इन पब्स और क्लब में म्यूजिक के साथ-साथ बढ़िया खाना और ड्रिंक्स भी मिलेंगे और वो भी न्यू ईयर डिस्काउंट के साथ। तो चलिए बताते हैं 7 पब्स एंड क्लब्स जहां आप बुकिंग करा सकते हैं।
सेक्टर 38 में स्थित बारिश लॉन्ज एंड रूफटॉप की खासियत सुंदर लाइटिंग और फैमिली फ्रेंडली माहौल है। न्यू ईयर नाइट पर यहां DJ नाइट, फायरवर्क व्यू और स्पेशल ड्रिंक्स मेन्यू मिलता है। यहां मॉकेटल पैकेट 15 सौ रुपए से शुरू है। जिसमें स्नैक्स एंड फूड शामिल है।
यह पब अपनी मॉडर्न थीम और कॉजी बैठने की वजह से काफी पसंद किया जाता है। फैमिली पार्टी के लिए यहां का ट्रैक लिस्ट और सर्विस बेहतरीन रहती है। न्यू इयर पर यह भी अलग-अलग थीम की पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं। ₹1,200 मॉकटेल पैकेज है। यह भी पब सेक्टर 38 में स्थित है।
अगर आपकी फैमिली को इटैलियन फूड पसंद है, तो यह जगह बेस्ट है। न्यू ईयर पर खास पिज्जा, पास्ता और मॉकटेल कॉम्बो मिलते हैं। डीजे भी यहां होता है। सेक्टर 18 में यह मौजूद है। पैकेज 1100 रुपए से शुरू है।
ग्रेटर नोएडा में फैमिली न्यू ईयर पार्टी के लिए यह एक बजट-फ्रेंडली और हाई-एनर्जी पब है। यहां की म्यूजिक नाइट और फूड प्रेजेटेशन खास अट्रैक्शन है। 1200 रुपए मॉकटेल पैकेज है। अगर ड्रिक्स लेते हैं तो उसके चार्ज अलग से देने होंगे।
और पढ़ें: Weekend Trips Near Mumbai: मुंबई के पास ये 5 हिडन ब्यूटी स्पॉट, मूड रिफ्रेश गारेंटेड
डीएलएफ मॉल के स्मैश क्लब में आप न्यू ईयर का शानदार जश्न मना सकते हैं। यहां आकर पार्टी वाइब के साथ-साथ धमाकेदार म्यूजिक, गेमिंग, बढ़िया कॉकटेल और टेस्टी फूड एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
सेक्टर 75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में फ्लोट बॉय ड्यूटी फ्री पब स्थित है। एलेक्ट्रिफाइंग डीजे बीट्स के साथ आप यहां पर नए साल का जश्न मना सकते हैं। यही नहीं, लाइव ढोल परफॉर्मेंस भी आपको यही मिल जाएगी। साथ ही कॉकटेल्स से लेकर बढ़िया ड्रिंक्स तक, और इंडियन से लेकर इंटरनेशनल फ्लेवर्स तक सब कुछ यहां मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: नए साल में सोलो ट्रेवल का महिलाएं जरूर लें मजा, करें ये 4 सुरक्षित प्लेस एक्सप्लोर