December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़

Published : Dec 06, 2025, 07:50 PM IST
दिसंबर ट्रैवल स्नोफॉल डेस्टिनेशन

सार

best places for snowfall in December Winter Travel: दिसंबर में भीड़ से दूर बर्फबारी के लिए भारत में 5 बेहतरीन जगहें हैं। ये शांत डेस्टिनेशन नैचुरल लवर्स को बर्फीली सुंदरता और सुकून का एक्सपीरियंस कराते हैं।

दिसंबर की ठंडी हवाएं, पहाड़ों पर गिरती ताजा बर्फ और चारों ओर फैली सफेदी विंटर ट्रैवल का इससे खूबसूरत एक्सपीरियंस शायद ही कोई हो। लेकिन ज्यादातर फेमस हिल स्टेशन दिसंबर में काफी भीड़-भाड़ वाले हो जाते हैं। अगर आप भीड़ से दूर, शांति के बीच रहने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के कुछ ऐसे स्नोफॉल डेस्टिनेशन हैं जहां दिसंबर में बर्फ भी जमकर गिरती है और भीड़ भी बेहद कम होती है। ये जगहें नेचर-लवर्स, कपल्स, फैमिली और सोलो ट्रैवलर्स सभी के लिए परफेक्ट हैं। तो आइए जानें वो 5 हिडन, पीसफुल और कमर्शियल टूरिज्म से दूर स्नोफॉल स्पॉट्स, जहां जाकर आप असली विंटर ब्यूटी का मजा ले सकेंगे।

कल्पा की आसमान छूती बर्फीली चोटियां

हिमाचल के किन्नौर जिले में बसा छोटा सा गांव कल्पा दिसंबर में सफेद स्वर्ग जैसा दिखता है। यहां बर्फ जमकर गिरती है और भीड़ बेहद कम होती है। सामने किन्नौर कैलाश के बर्फ से ढके पहाड़ धूप में चमकती सफेदी और गांव की शांत गलियां दिखती हैं। ये इसे विंटर रनअवे का परफेक्ट स्पॉट बनाती हैं।

और पढ़ें  -  बच्चे करेंगे फुल एंजॉय, घूमें 4 किड्स फ्रेंडली विंटर डेस्टिनेशन

औली में मिलेगा स्विट्जरलैंड जैसी स्नो 

औली मशहूर है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में यहां भीड़ बहुत कम रहती है। ये स्कीइंग के लिए बेस्ट और रोपवे राइड में शानदार स्नो व्यू दिखता है। होटल्स भी काफी शांत और कंफर्टेबल रहते हैं। अगर आप एडवेंचर और स्नो दोनों चाहते हैं, तो औली आपके लिए टॉप चॉइस है।

बर्फीला पिथौरागढ़ अनटच्ड हिल ब्यूटी

उत्तराखंड का पिथौरागढ़ दिसंबर में एक पूरी तरह सफेद कैनवास बन जाता है। यहां टूरिस्ट कम पहुंचते हैं। ये शांति और बर्फ दोनों भरपूर रहता है। आस-पास कई ट्रेल्स और व्यू पॉइंट्स हैं। इसीलिए ये जगह सोलो ट्रैवलर्स और नेचर लवर्स की फेवरेट विंटर लोकेशन बन चुकी है।

और पढ़ें -  दिल्ली से 300km की दूरी पर है ये 7 जन्नत जैसी जगहें, दिसंबर में घूमने का बना लें प्लान

ताबो असली विंटर वंडरलैंड

अगर आप एडवेंचर और ट्रांसफॉर्मिंग विंटर लैंडस्केप देखना चाहते हैं तो स्पीति वैली के ताबो से बेहतर कुछ नहीं है। दिसंबर में ताजे स्नोफॉल होते हैं और भीड़ लगभग न के बराबर रहती है। ताबो मॉनेस्ट्री और गांव की गलियां बिलकुल फिल्मी लगती हैं जिन्हें शांत, अलग और फोटो-जेनिक जगहें पसंद हैं, उनके लिए ताबो एक हिडन जेम है।

डोडा बनेगी नई जगह और नया एक्सपीरियंस

जम्मू-कश्मीर का डोडा अभी भी ट्रैवल लिस्ट में कम दिखता है, लेकिन दिसंबर में यहां की बर्फीली पहाड़ियां किसी पोस्टकार्ट से कम नहीं लगतीं। रोड ट्रिप के लिए ये शानदार है और यहां खूब स्नोफॉल होता है। टूरिस्ट कम आते हैं यहां की नेचुरल ब्यूटी बिलकुल रॉ और अनचज्ड है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?
Kid Friendly Destinations: बच्चे करेंगे फुल एंजॉय, घूमें 4 किड्स फ्रेंडली विंटर डेस्टिनेशन