Kid Friendly Destinations: बच्चे करेंगे फुल एंजॉय, घूमें 4 किड्स फ्रेंडली विंटर डेस्टिनेशन

Published : Dec 06, 2025, 06:35 PM IST
Kid Friendly Destinations

सार

Kid Friendly Winter Destinations: दिसंबर में बच्चों की परीक्षाएँ खत्म होते ही विंटर वेकेशन शुरू हो जाते हैं। ऐसे में 4–5 दिन की फैमिली ट्रिप प्लान करने के लिए जयपुर, गोवा, ऋषिकेश और दार्जिलिंग जैसे किड्स-फ्रेंडली डेस्टिनेशन बेस्ट विकल्प हैं।

दिसंबर में बच्चों के एग्जाम हो जाने के बाद विंटर वेकेशन चालू हो जाएंगे। करीब 10 से 15 दिन की छुट्टियां बच्चों को मिलती है। ऐसे में आप कुछ खास जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं, जहां बच्चों को बहुत अच्छा लगेगा। आपको घूमने के लिए 4 से 5 दिन ही पर्याप्त होंगे। जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लेस के बारे में, जो कि किड्स फ्रेंडली हैं और सर्दियों की छुट्टियों में बच्चे खूब इंजॉय कर सकते हैं।

जयपुर में फुल एंजॉय करें बच्चे

ठंडी के मौसम में जयपुर का मौसम सुहावना होता है। यहां पर आप आमेर किला लाइट शो, जंतर-मंतर, एलीफेंट विलेज (हाथियों को खाना खिलाना), चिड़ियाघर और बड़ोदा संग्रहालय आदि जा सकते हैं। बच्चे इन सभी स्थानों में खूब एंजॉय करेंगे। आप ठंड के मौसम में जयपुर जाते समय गर्म कपड़े जरूर रखें। यहां रात के समय ठंडक काफी बढ़ जाती है। 

गोव में लें हल्की ठंडी का मजा

अगर बच्चों को बीच पसंद है, तो सर्दियों के मौसम में आप गोवा भी जा सकते हैं। बीच सिर्फ पार्टी के लिए नहीं होते हैं बल्कि बच्चों के लिए मजेदार डेस्टिनेशन हैं। यहां पर दिन के समय डॉल्फिन वाचिंग के साथ ही वॉटर स्पोर्ट्स, बटरफ्लाई, गार्डन और फोर्ट विजिट किया जा सकता है। अगर आप यहां अर्ली मॉर्निंग बीच में जाएंगे, तो ठंडी हवा का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

और पढ़ें: 2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप

ऋषिकेश, उत्तराखंड

सर्दियों में बच्चों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के लिए ऋषिकेश, उत्तराखंड भी चुना जा सकता है। आप यहां पर फैमिली के साथ जा सकते हैं। कम समय में यहां किड्स फ्रेंडली एडवेंचर स्पॉट कर सकते हैं। यहां पर आपको गंगा आरती के साथ छोटे बच्चों के लिए मिनी ट्रैक और सेफ कैंपिंग पैकेज भी मिल जाएंगे, जो ठंडियों का मजा दो गुना कर देंगे। यहां पर जाने से पहले आप कैंपिंग के लिए बुकिंग भी करा सकते हैं ताकि किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

किड्स के लिए इंडिया का बेस्ट विंटर डेस्टिनेशन में दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल भी शामिल है। यहां पर टाइगर हिल सनराइज के साथ ही चिड़ियाघर + रोपवे का भी मजा मिलेगा। बच्चे टॉय ट्रेन में भी एंजॉय कर सकते हैं।

और पढ़ें: New Year Trip Idea: दिल्ली से 300km की दूरी पर है ये 7 जन्नत जैसी जगहें, दिसंबर में घूमने का बना लें प्लान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

New Year Trip Idea: दिल्ली से 300km की दूरी पर है ये 7 जन्नत जैसी जगहें, दिसंबर में घूमने का बना लें प्लान
2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप