
December Trip Plan: दिसंबर के बाद नया साल...तो पुराने साल को अलविदा कहने का सबसे अच्छा तरीका होता है, कहीं घूमकर आना। इस महीने में एक खूबसूरत याद बनाना। अगर आप दिल्ली रहते हैं तो फिर अपने पार्टनर या फैमिली के संग शानदार यादगार ट्रिप बनाना चाहते हैं,तो कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं। दिल्ली से 300 किलोमीटर के अंदर ही ऐसे कई शानदार डेस्टिनेशन हैं, जहां जाकर आपको जन्ना सा एहसास होगा। कहीं पहाड़ों की बर्फ तो, कहीं जंगल का रोमांच आपका इंतजार कर रहा है। तो चलिए बताते हैं हॉट ट्रैवल स्पॉट्स के बारे में जहां आप अपनी कार या फिर ट्रेन से जा सकते हैं।
नैनिताल दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां पर इस मौसम में हल्की बर्फबारी होती है। झील का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। मॉल रोड पर शाम में आप अपने पार्टनर के साथ हसीन वक्त गुजार सकते हैं।
अगर आप धार्मिक और नेचर फ्रेंडली दोनों हैं और ऐसी जगह की तलाश में , जहां दोनों एक साथ मिल जाए, तो वक्त है ऋषिकेश घूमने का। यहां पर आप गंगा आरती देख सकते हैं, कई आश्रम घूम सकते हैं। योगा रिट्रीट के साथ-साथ कई एडवेंचर गेम में भी शामिल हो सकते हैं।
अगर आपको बर्फबारी देखनी है तो मसूरी जाने का बेस्ट मंथ होता है दिसंबर। गन हिल, केम्प्टी फॉल और मॉल रोड आपका इंतजार कर रहा है।
राजस्थान घूमने का मौसम दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च सबसे बेस्ट होता है। जयपुर दिल्ली से 310 किलोमीटर दूर है। यहां पर आप हवा महल, एतिहासिक किले, फूड और बाजार को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
और पढ़ें: रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन
अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं और अभी तक ताजमहल घूमने नहीं गए, तो दिसंबर के वीकेंड में प्लान बना लें। 3 घंटे में आप आगरा हाइवे से पहुंच जाएंगे।
अगर आपको बर्ड और नेचर से प्यार है, तो फिर भरतपुर -केवलादेव जाने का वक्त आ गया है। दिसंबर में यहां पर हजारों माइग्रेटीर बर्ड्स आते हैं।
नए साल का जश्न मनाने आप नीमराना जा सकते हैं। फोर्ट होटल, जिप लाइनिंग और विटेंज चार्म आपके पलों को खास बना देंगे।
इसे भी पढ़ें: 2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप