
इस बार दशहरा और गांधी जयंती दोनों एक साथ पड़ रही है, जिससे छुट्टी का नुकसान तो हुआ है, लेकिन आपके साथ हम एक ऐसा प्लान शेयर करेंगे, जिससे आप लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं। गुरुवार 2 अक्टूबर से रविवार 5 अक्टूबर रविवार तक का प्लान बना सकते हैं, लेकिन आपको बीच में 3 अक्टूबर का छुट्टी लेना पड़ेगा। दशहरा के इस लॉन्ग वीकेंड में अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों से हटकर शांत और खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो नॉर्थ ईस्ट से बेहतर कुछ और नहीं। यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, झरने, झीलें और लोकल कल्चर आपका मन मोह लेगी। सबसे खास बात यह है कि यहां आप आसानी से 15,000 रुपये के बजट में ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं। बस सही प्लानिंग और थोड़ा स्मार्ट बजट मैनेजमेंट जरूरी है, फिर तो इससे बढ़िया कुछ नहीं।
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को ‘स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है। यहां के कैफे कल्चर, उमियम झील और एलीफैंट फॉल्स जैसी जगहें आपके ट्रिप को खास बना देंगी। अगर आप गुवाहाटी स्टेशन से पहुंचते हैं, तो शेयर टैक्सी और लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिए आसानी से शिलॉन्ग घूमा जा सकता है, जिससे आपका बजट भी कंट्रोल में रहेगा।
बारिश और बादलों की नगरी चेरापूंजी अपने डबल डेकर रूट ब्रिज और नोहकलिकाई फॉल्स के लिए फेमस है। यहां होमस्टे और बजट गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाते हैं, जिनमें ठहरने से आपके खर्चे काफी कम रहेंगे। लोकल फूड यहां का असली स्वाद है तो स्ट्रीट फूड ट्राई करने से आपकी जेब भी हल्की नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- Travel Guide: 7 अनदेखी जगहें जो आपको एक नई दुनिया में ले जाएंगी
सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपनी मठों, एमजी रोड और ताशी व्यू प्वॉइंट के लिए फेमस है। यहां की टैक्सी शेयरिंग कल्चर और बजट होटल्स ट्रैवलर्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप यहां से नाथुला पास या छंगू लेक जैसी छोटी-छोटी डे ट्रिप्स भी प्लान कर सकते हैं, जिन्हें लोकल टूर ऑपरेटर्स सस्ते पैकेज में ऑफर करते हैं।
असम का काजीरंगा नेशनल पार्क यूनिकॉर्न राइनो और जंगल सफारी के लिए वर्ल्ड फेमस है। अगर आप नेचर और वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी। यहां सफारी पास बजट फ्रेंडली होते हैं और नजदीकी कस्बों या होमस्टे में रहकर आप खर्च को और भी कम कर सकते हैं।
अरुणाचल प्रदेश का तवांग अपनी बर्फीली चोटियों, तवांग मठ और पीसफुल इनवार्यमेंट के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचना थोड़ा लंबा सफर जरूर है, लेकिन लोकल बस या शेयर टैक्सी से सफर करने पर आपका बजट आराम से 15K के अंदर रह सकता है। यहां की होमस्टे कल्चर सस्ता और बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।
इसे भी पढ़ें- Travel Guide: पासपोर्ट से लेकर बोर्डिंग तक, इंटरनेशनल फ्लाइट की A to Z जानकारी
ट्रिप को बजट-फ्रेंडली बनाने का सबसे आसान तरीका है फ्लाइट्स की एडवांस बुकिंग या फिर ट्रेन और शेयर टैक्सी का यूज करना। नॉर्थ ईस्ट में बजट होटलों और होमस्टे का नेटवर्क काफी अच्छा है, जहां 800–1200 रुपये में आराम से रूम मिल जाता है। खाने-पीने में लोकल फूड और स्ट्रीट स्टॉल्स सबसे बेहतर ऑप्शन हैं, जहां आप कम खर्च में स्वादिष्ट फूड खा सकते हैं। ट्रैवल पैकेज से बचें और खुद छोटे-छोटे टूर प्लान करें, इससे खर्च कम होगा।