
Dussehra Mela in Delhi NCR: दशहरा देश के बड़े त्योहारों में से एक है, और भारत में ही नहीं दिल्ली-एनसीआर में इसकी रौनक देखने लायक होती है। आमतौर पर लोग लाल किले के रामलीला मैदान को ही दशहरे के लिए जानते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई जगहें हैं जहां पर भव्य मेले, झांकियां और रावण दहन का नजारा देखने को मिलता है। इन मेलों में धार्मिक महत्व के साथ-साथ मनोरंजन, खान-पान और खरीदारी का पूरा व्यवस्था देखने को मिलता है। आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के उन खास जगहों के बारे में, जहां दशहरा मेले का मजा सबसे अलग होता है।
दिल्ली के सुभाष मैदान की रामलीला देश की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक है। यहां का मेला सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है। दूर-दूर से लोग यहां रामलीला और दशहरा मेला देखने आते हैं, क्योंकि यहां रावण दहन का दृश्य बेहद भव्य होता है। मेट्रो और लोकल ट्रांसपोर्ट से यहां पहुंचना आसान है।
इसे भी पढ़ें- Durga Temples: नवरात्रि के दौरान दिल्ली के इन मंदिरों में जरूर जाएं, होंगे मां के दिव्य दर्शन
द्वारका का दशहरा मेला अब नई पहचान बना चुका है। यहां का आयोजन आधुनिकता और परंपरा का बेहतरीन मेल है। बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने के स्टॉल और शॉपिंग की ढेर सारी स्टाल यहां उपलब्ध रहती हैं। मेट्रो के जरिए सीधे द्वारका सेक्टर-10 तक पहुंचे और मेले का मजा लें।
करोल बाग का रामलीला मैदान दशहरे पर पूरी तरह से जगमगा उठता है। यहां का मेला खासतौर पर परिवारों के बीच प्रसिद्ध है क्योंकि यहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती है और लोकल कलाकारों के शानदार स्टॉल देखने को मिलते हैं। करोल बाग मेट्रो स्टेशन से पैदल दूरी पर होने के कारण यहां लोग आसानी से पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi Dandiya Nights 2025: दिल्ली वालों के थिरकेंगे पैर, डांडिया के लिए फेमस हैं ये 5 डेस्टिनेशन
नोएडा में दशहरा की धूम सबसे ज्यादा सेक्टर-21 में देखने को मिलती है। यहां रावण दहन के साथ-साथ मेले में लोकल कलाकारों का परफॉर्मेंस और बड़े-बड़े झूले बच्चों के लिए फुल ऑन फन होता है। नोएडा मेट्रो और लोकल ऑटो से यहां आसानी से पहुंचा सकते हैं। साथ ही यहां के खाने-पीने के स्टॉल खासतौर पर युवाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध है।
गुरुग्राम का दशहरा मेला हर साल भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है। यहां सिर्फ रावण दहन नहीं, बल्कि लोकल और हरियाणवी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम और दुकान भी होते हैं। मेले में घूमने के अलावा यहां शॉपिंग और फूड स्टॉल्स का मजा ले सकते हैं। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से हुडा सिटी सेंटर तक पहुंचकर आसानी से गुरुग्राम का यह मेला देखा जा सकता है।