
Father’s Day 2025: पापा जो कभी कोई भी डिमांड नहीं करते हैं, कुछ भी खा लेते हैं और कुछ भी पहन लेते हैं। बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने वाले पापा बस कमाने में उम्र गुजार देते हैं। ऐसे पापा के लिए समर्पित है फादर्स डे। पापा को स्पेशल फिल कराने के लिए जून के दूसरे रविवार को इसे मनाया जाता है। इस फादर्स डे (15 जून) को पापा को गिफ्ट की जगह स्वाद का सरप्राइज दें। दिल्ली में हैं तो पापा को इन 6 जगहों पर लेकर जाएं और चटपटी चीजें खिलाएं।
पराठे वाली गली, चांदनी चौक
चांदनी चौक में पराठे वाली गली अपने पापा को इस फादर्स डे पर लेकर जाइए। यहां पर शुद्ध देसी घी में अलग-अलग वैराइटी के पराठे मिलते हैं। जिसे खाकर एक ऐसा स्वाद मन में बस जाता है जो बार-बार यहां पर आने को मजबूर करता है। थोड़ी सी खरीदारी के साथ आप अपने पापा के साथ चांदनी चौक के पराठे वाली गली में जाकर स्पेशल मूमेंट बना सकते हैं।
चाट का स्वाद, चावड़ी बाजार
चावड़ी बाजार पुरानी दिल्ली का फेमस थोक बाजार है। यहां पर हर चीज काफी सस्ती मिलती है वहीं, पर यह जगह स्वाद से भरपूर है। यहां पर आप पापा को बेडमी कचौरी और दौलत राम का चाट खिला सकते हैं। इसके अलावा मीठे में नागोरी हलवा उन्हें खिलाएं। इस जगह पर आपको गोलगप्पे और पापड़ी चाट भी अच्छी मिलेगी।
नॉनेवज की दुकान, जामा मस्जिद
पापा अगर नॉनवेज खाते हैं तो जामा मस्जिद बेस्ट जगह है। यहां पर कई ऐसी दुकाने हैं जहां पर शानदार मुगलई खाना,मटर कोरमा,नाहरी मिलती है।खाने के साथ यहां इतिहास भी चखने को मिलेगा।
मटन करी,कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस में भी आप फादर्स डे पर अपने पिता के साथ खाने- पीने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर काके का होटल है जहां पर मटन करी का स्वाद ले सकते हैं। इसके साथ दिल्ली के दिल में बैठकर आप पापा के संग प्यारी-प्यारी बातें कर सकता हैं।
कुलचा का स्वाद निराला, सदर बाजार
सदर बाजार में कुलचा जंक्शन है जहां पर अमृतसरी कुलचा, छोले, मिंट रायता शानदार मिलता है। एक बार अगर आप अपने पापा को खिला दिए तो महीने में एक बार चलने को जरूर बोलेंगे।
कुल्फी के बगैर कैसे हो दिन पूरा, करोल बाग
गर्मी मेंआप पापा को ठंडी-ठंडी कुल्फी का स्वाद चखा सकते हैं। खाने के बाद आप पापा को कुछ मीठा खिलाना है तो फिर केसर चंदन की दुकान का रुख करें।