Flight Ticket Offer: इस अप्रैल, फ्लाइट्स पर मिलेगी राहत–IndiGo दे रहा है 10% छूट, जानें डिटेल

सार

Flight Ticket Offer: इंडिगो अपनी कुछ सेलेक्टेड फ्लाइट्स पर बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दे रहा है। यह ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल 2025 तक ही वैलिड है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल।

Flight Ticket Offer: गर्मी की छुट्टियां सिर पर हैं। ऐसे में यदि आप समर वैकेशन में टूर की योजना बना रहे हैं, तो इंडिगो की एक खास पेशकश आपकी यात्रा को मजेदार बनाने के साथ बचत भी करा सकती है। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) ने अप्रैल 2025 के महीने में एक शानदार छूट ऑफर का ऐलान किया है, जिससे आप चुनिंदा जगहों पर कम कीमत पर उड़ान भर सकते हैं।

क्या है इंडिगो का आफर?

Latest Videos

IndiGo सेलेक्टेड रूट्स पर 2 अप्रैल 2025 को 00:01 बजे से लेकर 30 अप्रैल 2025 को 23:59 बजे तक की गई बुकिंग्स पर 10 परसेंट तक की छूट दे रहा है। यह छूट केवल बेस फेयर (आधार किराए) पर लागू होगी और उन टिकटों के लिए वैलिड होगी, जिनकी यात्रा बुकिंग की तारीख से कम से कम 7 दिन बाद शुरू हो रही हो।

IndiGo ऑफ़र कहां से और कैसे प्राप्त करें?

IndiGo फ्लाइट की शानदार छूट का लाभ उठाने के लिए आप इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट — goindigo.in, इंडिगो मोबाइल ऐप (Android और iOS दोनों पर उपलब्ध), इंडिगो 6ESkai (AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट) या इंडिगो के WhatsApp सर्विस – +91 7065145858 पर भी मैसेज भेज सकते हैं और छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

IndiGo फ्लाइट ऑफ़र की शर्तें क्या हैं?

यह ऑफ़र सिर्फ बेस फेयर पर लागू होगा – टैक्स व अन्य शुल्क अलग से देय होंगे।

यह ऑफर केवल इंडिगो नॉन-स्टॉप उड़ानों और कनेक्टिंग उड़ानों के लिए वैलिड है और कोडशेयर उड़ानों पर लागू नहीं।

इंडिगो वन-वे बुकिंग, राउंड-ट्रिप बुकिंग और मल्टी-सिटी बुकिंग पर वैलिड ।

यह ऑफर सेवर फेयर, फ्लेक्सी प्लस फेयर और सुपर 6ई फेयर पर वैलिड है।

इस ऑफर को इंडिगो की किसी अन्य योजना/प्रमोशन/ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

स्मार्ट तरीके से करें सफर और बचाएं पैसा

इंडिगो का यह लिमिटेड पीरियड वाला ऑफ़र उन यात्रियों के लिए है जो योजना बनाकर और पहले से टिकट बुक करके स्मार्ट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं। तो चाहे आपका सफर घर वापसी का हो, दोस्तों से मिलने का या गर्मी की छुट्टियों का कोई टूर – इंडिगो का यह ऑफ़र इसे बनाता है और भी किफायती।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति