Friendship Day 2025: दोस्तों संग बनाएं यादें, मानसून में घूमने की ये हैं इंडिया की 7 बेस्ट जगहें

Published : Aug 02, 2025, 04:41 PM IST
celebrating Friendship Day

सार

Monsoon Destinations India: फ्रेंडशिप डे 2025 पर दोस्तों संग मानसून डेस्टिनेशन की ट्रिप प्लान करें। लोनावला, उदयपुर, शिलॉन्ग, कोडाइकनाल, कुर्ग जैसी जगहें हरियाली और एडवेंचर से भरपूर हैं। बजट में घूमने का मौका और हसीन यादें पक्की। 

Friendship Day Travel: फ्रेंडशिप डे सिर्फ गिफ्ट और मैसेज भेजने का दिन नहीं है, बल्कि एक परफेक्ट मौका है दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का। और अगर ये दिन मानसून के मौसम में आए, तो खूबसूरत नजारों के साथ ट्रिप की प्लानिंग और भी खास बन जाती है। तो इस फ्रेंडशिप डे 2025 पर दोस्तों के साथ एडवेंचर और रिलैक्सेशन का मजा लेने के लिए यहां हैं भारत की टॉप मानसून फ्रेंडली डेस्टिनेशन।

लोनावला, महाराष्ट्र

प्योर ग्रीन वैलीज, झरने और हल्की बारिश लोनावला मानसून में किसी जादुई जगह से कम नहीं। मुंबई और पुणे से नजदीक होने की वजह से ये दोस्तों के लिए वीकेंड गेटवे का परफेक्ट ऑप्शन है। यहां भूषी डैम, टाइगर पॉइंट, राजमाची फोर्ट और कैव्स (कार्ला व भीमाशंकर) जैसे स्पॉट्स जरूर एक्सप्लोर करें। लोकल स्ट्रीट फूड, कॉर्न पकौड़े और गर्म चाय का मजा भी अलग ही है। खर्च की बात करें तो ट्रेन या लोकल से आने-जाने में 300–600 रुपए लगेंगे। होटल या होमस्टे में 1000–2000रुपए/नाइट में अच्छा ठहराव मिल जाता है। खाने-पीने और घूमने का मिलाकर 2 दिन का खर्च करीब 2500–4000 रुपए प्रति व्यक्ति तक हो सकता है।

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

साउथ इंडिया की 'प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन्स' कहे जाने वाला कोडाइकनाल बादलों, घाटियों और चीड़ के जंगलों से घिरा एक शांत और रोमांटिक डेस्टिनेशन है। मानसून में कोडाइकनाल लेक, साइलेंट वैली व्यूपॉइंट, कुकर के वॉटरफॉल्स, बायर्स पार्क और कोकरस वॉक जैसी जगहें आपको दिलचस्प अनुभव देती हैं। ठंडी हवा और झील किनारे साइकलिंग या बोटिंग का मजा दोस्तों संग दोगुना हो जाता है।दो दिन के खर्च का अंदाजा, आने-जाने में 500 से 1200 रुपए तक खर्च होगा। बजट होटल या गेस्टहाउस आपको 800 से 1800 रुपए प्रति नाइट मिल जाते हैं। लोकल फूड और कैब/ऑटो से घूमना मिलाकर दो दिन का कुल खर्च करीब 45 सौ प्रति व्यक्ति खर्च होगा।

कुर्ग (Coorg), कर्नाटक

अगर आप नेचर लवर हैं और शांति के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो कुर्ग आपके फ्रेंडशिप डे ट्रिप के लिए एकदम सही है। चारों तरफ फैले कॉफी प्लांटेशन्स, एबे वॉटरफॉल, राजा सीट, दुबारे एलीफैंट कैंप और तालकावेरी जैसी जगहें घूमने लायक हैं। मानसून में यहां की हरियाली और ठंडी फिज़ा दोस्तों संग रिलैक्स करने का मजा दोगुना कर देती है।दो दिन का अनुमानित खर्च आपको सब मिलाकर 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति आएगा।

उदयपुर, राजस्थान

मानसून के मौसम में उदयपुर की झीलें, महल और पुरानी हवेलियां एक अलग ही शाही चमक के साथ सामने आती हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी रॉयल और कल्चरल ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो उदयपुर परफेक्ट चॉइस है। लेक पिछोला, फतेह सागर लेक, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ मानसून पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, बगोर की हवेली म्यूजिम जैसे जगहों को जररू एक्सप्लोर करें। 15 हजार के अंदर आप उदयपुर दो दिन में घूमकर आ सकते हैं।

और पढ़ें: Raksha Bandhan Fashion: भैया भी लेगा बलैया, रक्षाबंधन पर पहनें सुरवीन चावला से 5 सूट डिजाइंस

चेरापूंजी और शिलॉन्ग

बारिश के लिए मशहूर मेघालय का ट्रिप आपके फ्रेंडशिप डे को लाइफटाइम मेमोरी बना सकता है। यहां की हरी-भरी घाटियां, बादलों में लिपटी पहाड़ियां, और एशिया का सबसे साफ गांव मावलिननोंग हर ट्रैवलर को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। शिलॉन्ग में घूमने वाली जगह- एलिफेंट फॉल्स, उमियाम लेक, शिलॉन्ग पीक। चेरापूंजी में घूमने वाली जगह- सेवन सिस्टर्स फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स, माउनसब्राम।

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

टी गार्डन, टॉय ट्रेन और क्लाउड-कवर्ड हिल्स के बीच दोस्तों संग गर्मागर्म चाय की चुस्की लेना किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगता। मानसून में यहां का मौसम और भी रोमांटिक और रिफ्रेशिंग हो जाता है। घूमने की जगहें-बाटासिया लूप, पैडमजा नायडू जूलॉजिकल पार्क, हैप्पी वैली टी गार्डन, टाइगर हिल, घूम मठ और जापानी मंदिर, मॉल रोड। दो दिन का यहां होटल और घूमने का खर्च आपको 17 हजार के अंदर हो जाएगा।

माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन, जो मानसून में हरियाली से भर जाता है। माउंट आबू एक छोटा और सस्ता गेटवे है, खासकर कॉलेज फ्रेंड्स ग्रुप के लिए। घूमने की जगहें- नक्की झील , टोक रॉक, दिलवाड़ा जैन मंदिर, सनसेट पॉइंट, गुरु शिखर और माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी दोस्तों के संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Friendship Day पर करें दोस्ती का 'हेल्थ चेक',4 संकेत बताते हैं कि आपका दोस्त है पैसिव-एग्रेसिव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च