समर वेकेशन में इन 4 जगहों की ट्रिप बनाएं खास, फैमिली संग उठाएं मजा

सार

Best summer destinations in India for family:  फैमिली के साथ घूमने के लिए गर्मियों में गोवा, शिलॉन्ग, लद्दाख और दार्जीलिंग जैसी जगहें बेस्ट हैं। यहां कम भीड़, बेहतरीन नजारे और लग्जरी होटल का अनुभव मिलेगा, जो समर वेकेशन को यादगार बना देगा।

 

Places Visit in Summer With Family: जब बात घूमने की आती है तो भारत में ऐसी कई जगहें जो आपका मन मोह लेंगी। समर विकेशन आने वाले हैं। फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो क्यों न कुछ खास किया जाए। दरअसल, आज हम आपको उन चार डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे। जो गर्मी से राहत देने के साथ ट्रिप को भी शानदार बना देंगी, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

1) घूम आएं गोवा

गोवा जाने का सपना हर किसी का होता है। यहां पर ज्यादातर पर्यटक सितबंर से फरवरी तक आना पसंद करे हैं लेकिन आप गर्मी में गोवा कम पैसों में एक्सप्लोर कर सकते हैं। अप्रैल से जून के बीच यहां पर क्राउड न के बराबर होता है। जो इसे खास बनाता है। यहां पर सनराइज से लेकर सनसेट और क्रूज पार्टी का आनंद उठाएं।

Latest Videos

गोवा में रुकने के लिए जगहें

Taj Holiday Village Resort and Spa, Goa:ये जगह अपने लग्जरी सुविधाओं के लिए जानती हैं। गोवा कल्चर का लुत्फ उठाना हैं, तो यहां आ सकते हैं।

ITC Grand Goa, a Luxury Collection Resort & Spa, Goa: बीच के बीच में स्थित ये होटल शांत अनुभव देता है। यहां पर लग्जरी सुविधाओं के साथ गजब के नजारें देखने को मिलते हैं।

The St. Regis Goa Resort: मोबर बीच स्थित ये रिसॉर्ट अपने प्रीमियम लोकेशन के लिए जाना जाता है। अगर आप अमीरों की तरह स्टे करना चाहते हैं तो यहां आना बनता है।

2) गर्मियों में घूम आएं शिलॉन्ग

नॉर्थ ईस्ट स्थित शिलॉन्ग गर्मियों में भी ठंडा रहता है। आप भीषण गर्मी से निजात चाहते हैं। तो यहां जा सकते हैं। यहां के नजारें देख वापस आने का मन नहीं करेगा। शिलॉन्ग जा रहे हैं तो लोकल मार्केट जरूर विजिट करें। यहां पर आपको शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।

शिलॉन्ग में रुकने के लिए बेस्ट होटल 

Vivanta Meghalaya, Shillong: ये होटल अपनी शानदार सुविधाओं और आरामदायक प्रवास के लिए जाना जाता है। आप यहां ट्रेडिशनल कल्चर का लुत्फ उठा सकते हैं।

Courtyard By Marriott Shillong: ये होटल लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां पर ट्रेडिशनल और लोकल का बेहतरीन फूड का स्वाद चखा जा सकता है।

Ri Kynjai: उमियाम झील के पास स्थित ये होटल अपनी वास्तुकला और लोकेशन के लिए प्रसिद्ध है।

3) गर्मी में लद्दाख घूमना

लद्दाख जाने का सपना हर इंसान का होता है। आप भी यहां आना चाहते हैं तो गर्मियों का मौसम चुनें। यहां पर गर्मी हल्की-फुल्की रहती है। ऐसे में पंगोंग झील से लेकर मठों की सैर गर्मियों में भी एडवेंचर जोड़ देगी। हाई एल्टीट्यूड पर होने के कारण ये खास एक्सपीरियंस देने में कमी नहीं रखेगा।

लद्दाख में रुकने की बेस्ट जगहें

The Grand Dragon Ladakh- लेह के बीचों-बीच स्थित 5-स्टाइल होटल है। जिसमें आलीशान कमरे और सुइट हैं। यहां से आप पहाड़ों का शानदार नजारा देख सकते हैं।

The Gawaling Ladakh- स्थानीय संस्कृति को आधुनिक सुविधाओं के साथ मिलाकर बनाया गया एक प्रीमियम होटल जिसे देख आप भी दंग हो जाएं। यहां से लद्दाख का कल्चर बहुत करीब से जाना जा सकता है।

Nimmu House Ladakh- एक हेरिटेज बुटीक होटल जो लग्जरी और ट्रे़डिशन के साथ एक सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है।

4) दार्जीलिंग घूमने का सही समय

पश्चिम बंगाल स्थित दार्जलिंग शांति और सुकून का दूसरा नाम है। यहां पर आप टॉय ट्रेन में घूम सकते हैं। इसके अलावा चाय के बागान, टाइगर हिल्स भी घूमने की अच्छी जगह हैं। यहां पर अग्रेजों के जमाने की हवेलियाँ, पोस्टकार्ड स्थित है।

दार्जलिंग स्थित बेस्ट होटल

Mayfair Hill Resort Darjeeling: अपने शानदार पहाड़ी व्यू और विरासत के अट्रैक्शन के लिए जाना जाता है, जो प्रमुख पर्यटन स्थलों के करीब स्थित है।

Ramada By Wyndham Darjeeling Gandhi Road: यहां पर आप लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। खास बात है ये होटल शहर के बीचोंबीच में है। जहां से किसी भी जगह आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare