समर वेकेशन पर मिलेगी सस्ती फ्लाइट टिकट, इस ट्रिक्स से बचाएं ढेर सारा पैसा

Published : May 18, 2025, 01:57 PM ISTUpdated : May 18, 2025, 02:58 PM IST

Fligth Ticket Booking Tricks and tips: हर किसी की चाहत होती है फ्लाइट से सफर करने की। लेकिन टिकट का दाम बहुत ज्यादा होने की वजह से हम मन मार लेते हैं। हम कुछ ट्रिक्स के साथ टिकट बुक करते हैं तो ढेर सारा पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

PREV
17

पहले वेकेशन की प्लानिंग करें फिर तुरंत बुकिंग

अक्सर हम वेकेशन की प्लानिंग तो कर लेते हैं लेकिन फ्लाइट बुकिंग कुछ दिन पहले करते हैं। जिससे किराया कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए लास्ट मिनट में टिकट बुक कराने की आदत छोड़ दें और यात्रा से कुछ महीने पहले ही टिकट बुक करा लें। इससे आपको सस्ती टिकट मिलेगी।

27

इन दिनों मिलते हैं सस्ती टिकट

अगर आप जर्नी प्लान करते हैं तो मंगलवार , बुधवार और शनिवार को जाने का वक्त तय करें। इन दिनों टिकट थोड़ी सस्ती मिलती है। शुक्रवार और रविवार को दाम ज्यादा होता है।

37

बुकिंग के लिए एक वेबसाइट पर निर्भर ना रहें

टिकट बुक कराने के लिए एक वेबसाइट पर निर्भर रहना नहीं चाहिए। सबसे पहले क्‍याक (Kayak),स्‍काईस्‍कैनर (Skyscanner), Google Flights जैसी वेबसाइटों का इस्‍तेमाल करें। ये अलग-अलग एयरलाइंस के किराए की तुलना करके आपको सस्ती डिल्स खोजने में मदद करती है। पहले यहां अच्छी तरह देखकर टिकट बुक कराएं। ऐसे भी पैसे बचते हैं।

47

ब्राउज़र की एक्टिविटी बंद करें

जब आप फ्लाइट सर्च करते हैं तो वेबसाइट आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करके टिकट के दाम बढ़ा देती हैं। इसलिए सर्च करने से पहले अपने ब्राउज का ‘इनकॉग्निटो’ या ‘प्राइवेट’ मोड इस्तेमाल करें। इससे आपको सस्‍ती टिकट मिलने के चांस बढ जाएंगे।

57

स्टॉप ओवर फ्लाइट्स का टिकट बुक करें

डाइरेक्ट फ्लाइट की जगह स्टॉपओवर फ्लाइट्स ट्राई करें। थोड़ा घूमकर जाने से फ्लाइट के पैसे बच सकते हैं।

67

फ्लैश सेल को देखें

फ्लैश सेल या प्रमोशनल ऑफर में एयरलाइंस समय-समय पर ऑफर निकालती है। इन सेल्स में टिकट के दाम काफी कम होते हैं। एयरलाइन की वेबसाइट पर रजिस्टर करें ताकि सेल के नोटिफिकेशन आपको मिलें। इस समय भी टिकट बुक कराके आप हजारों रुपए बचा सकते हैं।

77

क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं ऑफर

कई ऐसे क्रेडिट कार्ड है जिससे बुकिंग करने पर कई प्रतिशत की छूट मिलती हैं। कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंस्ट भी मिलता है। तो आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे बचाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा देर रात या तड़के फ्लाइटटिकट खरीदे। इस वक्त भी टिकट सस्ता मिलता है।

Read more Photos on

Recommended Stories