भूटान-खुशहाल देश की शांति और प्राकृतिक खूबसूरती
आपको भूटान को भी कम बजट वाले डेस्टिनेशन के लिस्ट में रखना चाहिए। इस देश की खूबसूरती तो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती ही है, साथ ही यहां का खान, मंदिर, टूरिस्ट स्पॉट, कल्चर और शॉपिंग स्पेस बहुत ही शानदार है। यहां भी आप 40 हजार के अंदर में घूम सकते हैं और यहां जाने के लिए कोई वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस देश में आपको थिम्फू, पारो घाटी, टाइगर नेस्ट मठ और लोकल भूटानी कल्चर का आनंद लेने का मौका मिलेगा।