Budget-Friendly Countries Under 40k: कम बजट में घूम आएं दुनिया के या चार देश, 40 हजार के अंदर ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

Published : Aug 17, 2025, 05:53 PM IST

विदेश घूमने का सपन हर घूमने-फिरने वाले लोगों का होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि विदेश जाना मतलब लाखों रुपय का खर्च होगा। यह सोचकर लोग विदेश नहीं जा पाते। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फॉरेन डेस्टीनेशन के बारे में बताएंगे, जो आपके बजट में आ जाएगा।

PREV
16

Budget Friendly International Destination: बहुत से लोग का मानना है कि विदेश यात्रा (International Trip) करना काफी महंगा होता है और इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप सही प्लानिंग करें और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन चुनते हैं, तो 40 हजार रुपये से भी कम खर्च में विदेश घूमना मुमकिन है। नेपाल से लेकर वियतनाम तक कुछ ऐसे देश हैं, जहां आप शानदार प्राकृतिक नजारों, एडवेंचर, शॉपिंग, फूड और कल्चर का मजा बिना जेब ढीली किए ले सकते हैं।

26

कम बजट में घूम आएं ये चार इंटरनेशनल डेस्टिनेशन (4 Low Budget International Destination)

वियतनाम-इतिहास, बीच और फूड का जबरदस्त मेल

वियतनाम भारतीय टूरिस्ट के लिए बेस्ट सस्ता ऑप्शन है, यहां की खूबसूरत बीच और नदिया मशहूर है। खास बात ये है कि यहां की करेंसी में आप 10 हजार लगाकर लाखों का मजा ले सकते हैं। यहां जाने के लिए मार्च से मई और सितंबर से नवंबर बेस्ट टाइम है। बात करें यहां के खासियत की तो आप यहां हनोई का ओल्ड क्वार्टर, हा लॉन्ग बे, दा नांग और वियतनामी स्ट्रीट फूड का मजा लें।

इसे भी पढ़ें- Jaisalmer Called Golden City: अमृतसर के अलावा इस शहर को भी कहते हैं गोल्डन सिटी, जानें 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट

36

भूटान-खुशहाल देश की शांति और प्राकृतिक खूबसूरती

आपको भूटान को भी कम बजट वाले डेस्टिनेशन के लिस्ट में रखना चाहिए। इस देश की खूबसूरती तो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती ही है, साथ ही यहां का खान, मंदिर, टूरिस्ट स्पॉट, कल्चर और शॉपिंग स्पेस बहुत ही शानदार है। यहां भी आप 40 हजार के अंदर में घूम सकते हैं और यहां जाने के लिए कोई वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस देश में आपको थिम्फू, पारो घाटी, टाइगर नेस्ट मठ और लोकल भूटानी कल्चर का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

46

कजाकिस्तान-सेंट्रल एशिया की अनदेखी खूबसूरती

कजाकिस्तान भी आप कम बजट में घूमकर आ सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और सितंबर से जून तक के महीने में जाने के लिए ये बेस्ट जगह है। दिल्ली से कजाकिस्तान आने और जाने के लिए आपके 24 हजार लगेंगे, जिसके बाद रहने, खाने और शॉपिंग में 40 हजार तक खर्च हो सकते हैं। यहां के खास जगह की बात करें , तो आप अल्माटी की मॉडर्न सिटी लाइफ, बर्फीले पहाड़, शिमबुलाक स्की रिजॉर्ट और ऐतिहासिक जगहें देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एक मां के दुख से हुआ था Nohkalikai Falls नामकरण, जानें क्या है दर्दभरी कहानी

56

नेपाल-एडवेंचर और नेचुरल ब्यूटी का खजाना

नेपाल भारत के नजदीक देश में से एक है और यह बिहार बॉडर से लगा हुआ है। बात यहां कम बजट में घूमने की हो रही है, तो आप एक बार नेपाल के पहाड़ों की सैर जरूर कर आएं। यहां आप 40 हजार के अंदर 4-5 दिन आसानी से बिता सकते हैं। बता करें यहां जाने के लिए परफेक्ट सीजन की तो अक्टूबर से लेकर मार्च तक यहां जाना सबसे बहतरीन सीजन होता है। नेपाल में देखने लायक जगह है माउंट एवरेस्ट, पोखरा, काठमांडू के मंदिर और बौद्ध स्तूप यहां की शान हैं।

66

कम बजट में विदेश घूमने के 5 टिप्स

  • ऑफ-सीजन में ट्रैवल करने का प्लान बना लें, क्योंकि पीक सीजन में फ्लाइट और होटल महंगे होते हैं।
  • फ्लाइट डील्स पर नजर रखते हुए प्लान बनाएं, स्काईस्कैनर या गूगल फ्लाइट्स जैसी वेबसाइट्स से सस्ते टिकट आसानी से मिल सकते हैं।
  • विदेश में घूमने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करें, टैक्सी की जगह बस/मेट्रो से सफर करें, क्योंकि टैक्सी में आपका ज्यादा खर्च होगा।
  • होटल या रेस्टोरेंट में खाने के बजाए, लोकल स्ट्रीट फूड खाएं इससे खर्च कम होगा और असली फ्लेवर भी मिलेगा।
  • एडवांस बुकिंग करने से होटल और फ्लाइट टिकट सस्ते मिलते हैं।
Read more Photos on

Recommended Stories