IRCTC ने शिव भक्तों के लिए सावन में एक जबरदस्त प्लान लाया है, इस Ashta Jyotirlinga Shravan Special Yatra पैकेज में IRCTC 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करवाएगी, जिसमें आप 22 हजार लगाकर इस प्लान का लाभ ले सकते हैं।
सावन शुरू हो गया है और IRCTC अपने यात्रियों के लिए 22 हजार में एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है। IRCTC दे रहा है 8 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ वो भी आपके बजट में, सावन में बना रहे हैं ज्योतिर्लिंग दर्शन का प्लान, तो इस प्लान को एक बार जरूर देखें। IRCTC के इस प्लान का नाम है – “Ashta Jyotirlinga Shravan Special Yatra”। यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से संचालित होने वाला एक विशेष धार्मिक यात्रा है, जो 13 दिन में 8 ज्योतिर्लिंगों की दर्शन यात्रा कराएगी। यात्रा LTC (Leave Travel Concession) अप्रूव है, यानी सरकारी कर्मचारी भी इसका लाभ उठा सकते हैं।