IRCTC: कश्मीर जाने का मन नहीं? तो केरल की ठंडी वादियों में बिताएं छुट्टियां-जानें डिटेल्स यहां

Published : Apr 24, 2025, 07:00 AM IST

गर्मियों में कश्मीर के बजाए कहीं और घूमने के लिए जाना चाहते हैं? तो IRCTC का बजट-फ्रेंडली केरल टूर पैकेज हो सकता है आपके लिए बेहतरीन आप्शन। आइए इसके बारे में डिटेल जानते हैं।

PREV
15
बजट में है ये शानदार टूर पैकेज

अगर इस गर्मी के सीजन में आपका कश्मीर जाने का मन नहीं है, तो आप केरला की यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। IRCTC टूरिस्ट्स को केरला की यात्रा कराने के लिए लाया है एक शानदार टूर पैकेज, जो बजट में है। हरियाली से भरे पहाड़ और सुंदर बैकवाटर्स आपका मन मोह लेंगे। वहां का शांत वातावरण और नारियल के पेड़ों से सजे तट काफी सुंदर लगते हैं।

25
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम क्या है?

सिर्फ केरला की नेचुरल ब्यूटी ही नहीं, बल्कि वहां का खानपान और कल्चर भी लोगों को अट्रैक्ट करते हैं। MESMERIZING KERALA नाम के आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के तहत यात्रा करने पर आपको किसी और चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केरला की यात्रा आपको बेहद ही सुविधानजक तरीके से कराई जाएगी।

35
6 दिन और 7 रात सफर का उठाएं आनंद

केरल के टूर पैकेज के तहत आप 6 रात और 7 दिन तक सफर का आनंद लेंगे। आपको केरल के कोच्चि, त्रिवेंद्रम, थेक्कडी, अल्लेप्पी और मुन्नार का भ्रमण कराया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि इस टूर पैकेज का कोड SEH047 है। पूरी यात्रा के दौरान आपके खाने पीने और ठहरने का भी अरेंजमेंट आईआरसीटीसी की तरफ से कराया जाएगा।

45
कब होगी टूर की शुरूआत?

आईआरसीटीसी केरल पैकेज टूर की शुरूआत कोच्चि से होगी। इसके लिए 28 अप्रैल 2025 का दिन तय किया गया है। कैब के जरिए आपको टूरिस्ट प्लेसेज पर ले जाया जाएगा। टूर पैकेज में आपका इंश्योरेंस भी शामिल होगा। आप इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके बुक कर सकते हैं।

55
आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज की कीमत क्या?

आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज की कीमत 62,900 रुपये तय की गई है, वह भी तब जब आप अकेले सफर करते हैं। यदि आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो यही खर्चा प्रति व्यक्ति 32,870 रुपये चार्ज किया जाएगा और यदि आपके साथ तीन लोग हैं तो पैकेज की कीमत 25,515 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories