
IRCTC Tour Package: अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। इस गणतंत्र दिवस पर आप दुबई घूम सकते हैं। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने 4 रात और 5 दिन का एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि प्रति व्यक्ति आपको कितना पेमेंट करना होगा, और इस टूर पैकेज में और क्या-क्या खास बातें शामिल हैं।
यह IRCTC टूर पैकेज जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोच्चि के यात्रियों के लिए उपलब्ध है। IRCTC का कहना है कि इस यात्रा का मकसद देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों को एक ग्रुप में लाना और विदेश में भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता को दिखाना है।
इस पैकेज में रिटर्न फ्लाइट टिकट, थ्री-स्टार होटल में रहने की सुविधा, दुबई वीजा, ट्रैवल इंश्योरेंस, खाना और एयर-कंडीशन्ड बसों में साइटसीइंग शामिल है। इस टूर में डेजर्ट सफारी का अनुभव भी शामिल है। इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 94,730 रुपये है।
यात्रा के दौरान, टूरिस्ट पाम जुमेराह, मिरेकल गार्डन, बुर्ज अल अरब और गोल्ड और स्पाइस सूक (बाजार) जैसी दुबई की मशहूर जगहों को देख पाएंगे। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफा में लाइट एंड साउंड शो भी इस टूर का हिस्सा है। अबू धाबी की पूरे दिन की यात्रा भी इसमें शामिल है। दुबई के सोने के बाजार में खरीदारी का मौका भी मिलेगा। इस पैकेज के लिए बुकिंग 6 जनवरी तक खुली है।
ये भी पढ़ें- दुनिया घूमने निकले भारतीय, 2026 में किन-किन देशों में सैर करने निकलेगा पर्यटकों का सैलाब
दुबई जाने से पहले कुछ जरूरी नियमों को जानना बहुत जरूरी है। दुबई एक मॉडर्न शहर है, लेकिन इसके कानून और संस्कृति काफी सख्त हैं। कुछ बातें जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए:
ये भी पढ़ें- Rajasthan Night View: जितनी गर्मी उससे ज्यादा ठंडी, विंटर नाइट के लिए फेमस है राजस्थान के 5 शहर
यात्रा के दौरान, केवल लाइसेंस्ड टैक्सियों या ऐप-बेस्ड कैब का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इन सबके अलावा, पब्लिक जगहों पर प्यार दिखाने, यानी सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक रूप से प्यार या स्नेह दिखाने के बारे में भी सख्त नियम हैं।