- Home
- Lifestyle
- Travel
- Rajasthan Night View: जितनी गर्मी उससे ज्यादा ठंडी, विंटर नाइट के लिए फेमस है राजस्थान के 5 शहर
Rajasthan Night View: जितनी गर्मी उससे ज्यादा ठंडी, विंटर नाइट के लिए फेमस है राजस्थान के 5 शहर
Rajasthan Night View Cities: सर्दियों में राजस्थान की रातें जितनी ठंडी होती हैं, उतनी ही खूबसूरत भी। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू और जोधपुर, ये 5 शहर विंटर नाइट व्यू, ठंडी हवा और रॉयल माहौल के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं।

राजस्थान को अक्सर रेगिस्तान और भारी गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन सर्दियों की रातों में यही राजस्थान बिल्कुल अलग ही रंग में रंगता है। दिसंबर-जनवरी में यहां का तापमान अचानक गिर जाता है और रातें ठंडी, शांत और बहुत खूबसूरत हो जाती हैं। रोशनी से जगमगाते किले, झीलों पर पड़ती चांदनी रौशनी और ठंडी हवा-राजस्थान की विंटर नाइट्स को यादगार बनाती है। अगर आप सर्दियों में नाइट व्यू और रॉयल फील चाहते हैं, तो इन 5 शहरों को नाइट में जरूर एक्सप्लोर करें।
जयपुर
सर्दियों की रात में जयपुर का नजारा किसी सपने से कम नहीं लगता। आमेर किला, नाहरगढ़ और हवा महल लाइटिंग में बहुत खूबसूरत दिखते हैं। नाहरगढ़ से पूरी पिंक सिटी जगमगाती नजर आती है। वहीं ठंडी हवा और रॉयल माहौल जयपुर की रातों को खास बनाता है।
जैसलमेर
दिन में गर्म रहने वाला जैसलमेर रात में काफी ठंडा हो जाता है। सोनार किले की पीली रोशनी, रेगिस्तान में बोनफायर और तारों से भरा आसमान-विंटर नाइट्स में जैसलमेर की खूबसूरती ही बदल देता है। जैसलमेर के डेजर्ट कैंप में बिताई गई रात जाने वालों को जिंदगी भर याद रहती है।
उदयपुर
लेक सिटी उदयपुर सर्दियों की रातों में बेहद रोमांटिक हो जाता है। पिछोला झील के किनारे ठंडी हवा, लेक पैलेस की रिफ्लेक्शन और सिटी पैलेस की रोशनी रात को खास बना देती है। कपल्स के लिए यह विंटर नाइट डेस्टिनेशन परफेक्ट है।
माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है और सर्दियों में यहां की रातें सबसे ठंडी होती हैं। नक्की लेक, गुरु शिखर और शांत पहाड़ों के बीच ठंडी हवा सर्द रातों को यादगार बना देती है। सर्दियों में यहां कभी-कभी तापमान शून्य के करीब भी पहुंच जाता है।
जोधपुर
मेहरानगढ़ किले की ऊंचाई से रात में जोधपुर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। सर्दियों में यहां की रातें ठंडी होती हैं और नीले घरों पर पड़ती रोशनी ब्लू सिटी को अलग सुंदरता देती है।