IRCTC Tour Package: ₹16,800 में ही रहना खाना सब! इस पैकेज में करें पुरी से अयोध्या तक 6 धामों की यात्रा

Published : Jan 19, 2026, 02:58 PM IST

IRCTC Ayodhya Kashi Tour Package: IRCTC का भारत गौरव टूर पैकेज ₹16,800 में पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन कराएगा। 10 दिन की इस यात्रा में ट्रेन, ठहराव, भोजन और दर्शनीय स्थल शामिल हैं।

PREV
16

बजट कम है और बारत कई बड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC का यह खास टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन मौका है। “Ayodhya-Kashi: Punya Kshetra Yatra with Baidyanath Dham” नाम से चलाया जा रहा यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पैकेज 10 दिनों में देश के 6 प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगा। खास बात यह है कि इसमें ट्रेन यात्रा, होटल में स्टे, भोजन और दर्शनीय स्थल के दर्शन शामिल हैं। चलिए जानते हैं इस पैकेज की किमत, सुविधा और दार्शनिक स्थल।

26

टूर की मुख्य जानकारी (Tour Overview)

  • IRCTC लिमिटेड यह टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए चल रहा है।
  • टूर कोड- SCZBG49
  • ड्यूरेशन- 09 रात / 10 दिन
  • टूर डेट-21 जनवरी 2026
  • टूर नाम- Ayodhya-Kashi- Punya Kshetra Yatra with Baidyanath Dham
  • यह यात्रा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत—दोनों का अनुभव कराती है।
36

किन-किन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

  • इस टूर में कुल 6 प्रमुख धार्मिक और विरासत स्थल कवर किए जाएंगे-
  • पुरी-श्री जगन्नाथ मंदिर
  • कोणार्क सूर्य मंदिर
  • गया- विष्णुपद मंदिर
  • वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी विशालाक्षी, अन्नपूर्णा देवी मंदिर और गंगा आरती
  • अयोध्या- राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी
  • बाबा बैद्यनाथ धाम (झारखंड): ज्योतिर्लिंग दर्शन
46

ट्रेन, क्लास और सीटों की जानकारी

  • यात्रा 2AC, 3AC और स्लीपर (SL) क्लास में कराई जाएगी।
  • कुल सीटें: 705
  • SL- 237
  • 3AC- 416
  • 2AC- 52
  • यह पैकेज भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत लगभग 33% रेल किराया छूट के साथ उपलब्ध है।
56

टूर की कीमत (Per Person, GST सहित)

  • इकोनॉमी (SL)- ₹16,800 (बच्चे ₹15,700)
  • स्टैंडर्ड (3AC)- ₹26,300 (बच्चे ₹24,900)
  • कंफर्ट (2AC)- ₹34,300 (बच्चे ₹32,700)
  • सिंगल बुकिंग करने वाले यात्रियों को शेयर के आधार पर ठहराया जाएगा।
66

बोर्डिंग स्टेशन और सुविधा

यह ट्रेन सिकंदराबाद से शुरू होकर काजीपेट, विजयवाड़ा, राजामुंद्री, विशाखापट्टनम, विजयनगरम समेत कई प्रमुख स्टेशनों से यात्रियों को लेगी। पैकेज में ठहरने, भोजन, लोकल ट्रांसफर और दर्शन की पूरी व्यवस्था शामिल रहेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories