भीड़ नहीं, सुकून चाहिए? फरवरी में एक्सप्लोर करें नॉर्थ इंडिया के ये 5 हिडन जेम्स

Published : Jan 16, 2026, 07:57 PM IST

Offbeat Places North India: फरवरी में शिमला-मनाली की भीड़ से बचना चाहते हैं? तो नॉर्थ इंडिया की 5 सीक्रेट जगहें बर्फ, शांति और नेचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं। इस विंटर ट्रिप यहां जाएं और बसंत की बहार को यादगार बनाएं।

PREV
16

फरवरी में जब शिमला और मनाली टूरिस्ट से भरे रहते हैं, तब नॉर्थ इंडिया में कुछ ऐसी हिडन डेस्टिनेशन होती हैं जो शांति, बर्फ, नेचर और एडवेंचर—सब कुछ देती हैं, वो भी बिना भीड़ के। अगर आप इस फरवरी कुछ अलग, सुकूनभरा और यादगार ट्रैवल प्लान करना चाहते हैं, तो ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं।

26

पंगोट, नैनीताल के पास

नैनीताल से सिर्फ 15–20 किमी दूर स्थित पंगोट एक छोटा-सा गांव है, जो बर्ड वॉचिंग और शांत माहौल के लिए जाना जाता है। फरवरी में यहां ठंड के साथ हरियाली और बादलों का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है। यह जगह कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए आदर्श है।

36

मुंसियारी, उत्तराखंड

अगर आप बर्फ, एडवेंचर और कम भीड़ चाहते हैं, तो मुंसियारी से बेहतर कुछ नहीं। पंचाचूली चोटियों का नज़ारा फरवरी में बेहद खूबसूरत लगता है। स्नो वॉक, लोकल कल्चर और हिमालयन सनराइज यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है।

46

चोपता, उत्तराखंड

चोपता को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, लेकिन फरवरी में यह जगह और भी खास हो जाती है। यहां से तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक की शुरुआत होती है। बर्फ से ढकी घास की ढलानें, देवदार के जंगल और साफ हवा—सब मिलकर इसे परफेक्ट विंटर डेस्टिनेशन बनाते हैं।

56

कल्पा, हिमाचल प्रदेश

किन्नौर जिले में स्थित कल्पा, सेब के बागानों और किन्नर कैलाश रेंज के शानदार नज़ारों के लिए जाना जाता है। फरवरी में यहां बर्फ की सफेद चादर बिछी होती है और टूरिस्ट कम होते हैं। अगर आप शांत माहौल में पहाड़ों की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो कल्पा जरूर जाएं।

66

तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश

तीर्थन वैली अभी भी मास टूरिज्म से दूर है। फरवरी में यहां हल्की ठंड, बर्फ से ढकी चोटियां और शांत नदियां देखने को मिलती हैं। ट्रेकिंग, ट्राउट फिशिंग और नेचर वॉक के लिए यह जगह बेस्ट है। यहां का ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क नेचर लवर्स को दीवाना बना देता है।

Read more Photos on

Recommended Stories