फरवरी में जब शिमला और मनाली टूरिस्ट से भरे रहते हैं, तब नॉर्थ इंडिया में कुछ ऐसी हिडन डेस्टिनेशन होती हैं जो शांति, बर्फ, नेचर और एडवेंचर—सब कुछ देती हैं, वो भी बिना भीड़ के। अगर आप इस फरवरी कुछ अलग, सुकूनभरा और यादगार ट्रैवल प्लान करना चाहते हैं, तो ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं।