अगर आप कम बजट में पहाड़ों की ठंडी हवा, खूबसूरत वादियां और ब्रिटिश दौर की इमारतों का मजा लेना चाहते हैं, तो IRCTC का शिमला टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट है। महज ₹15160 की शुरुआती कीमत में यह पैकेज ट्रैवल, होटल और दर्शनीय स्थलों की सैर को कवर कराएगा। शिमला, ब्रिटिश राज की समर कैपिटल रह चुका है और आज भी इसे “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है। यह शहर समुद्र तल से 2,130 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और देवदार, चीड़ और ओक के जंगलों से घिरा हुआ है।