
IRCTC Tour Package Plans: कहते हैं मां वैष्णो जिसे बुलाती हैं। दर्शन के लिए वही जा पाता है। ऐसे में आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं लेकिन बजट के साथ छुट्टी भी दिक्कत दे रही है। तो अब ये चिंता छोड़ दीजिए। दरअसल, आज हम आपके लिए IRCTC MATA VAISHNODEVI EX DELHI Package लेकर आए हैं। जो केवल 10 हजार रुपए में आपको माता के दर्शन कराएगा। तो चलिए जानते हैं इस धमाकेदार पैकेज के बारे में।
माता वैष्णो देवी यात्रा पैकेज ट्रेन से होगी। ये पैकेज 8 जून से शुरू हो रहा है। मां वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए आपको 3 रातें और 4 दिन चाहिए होगा। ट्रेन दिल्ली से शुरू होगी। जहां पैकेज बुक करने वालों को 3AC में टिकट दी जाएगी। इसके अलावा IRCTC यात्रियों को APAI + 1 ब्रेकफास्ट भी देगा।
टूर पैकेज प्राइज की बात करें तो अगर आप अकेले जा रहे हैं तो 10,770 रुपए देने होंगे। वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा करने में कंफर्टेबल हैं तो आपको 8100 रु और तीन लोगों के साथ 6900 रुपए देने होंगे। साथ में बच्चा है और उसके लिए अलग से बेड चाहिए तो आपको 6320 रुपए देने होंगे। वहीं, बच्चे के लिए बेड नहीं लिया है तो किराया 5255 रुपए होगा।
टिप- आइआरसीटीसी 5-11 साल के बच्चों को पूरी सीट देता है। साथ ही इसका किराया भी वयस्कों के बराबर होता है।
आठ जून को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 8 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगा। जो अगले दिन सुबह पांच बजे तक जम्मू स्टेशन पहुंचा देगी। यहां से कटरा के लिए गैर एसी वाहन की यात्रा होगी। बाद में सरस्वती धाम में रुककर पर्ची लें। फिर होटल चेन करें, ब्रेकफास्ट करें। इसके बाद बाणगंगा तक ड्रॉप होगा। शाम को मंदिर दर्शन करके होटल वापस लाएं और डिनर कर रात में स्टे यही होगा।
तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आराम है। दोपहर 12 बजे लंच के बाद चेक आउट। इसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए निकलें। रास्ते में कंड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बाग-ए-बाहू गार्डन देखना देखें। रात 9 बजे नई दिल्ली के प्रस्थान।
अगर आप पैकेज लेते हैं तो AC 3-Tier में दोनों ओर का ट्रेन टिकट मिलेगा। जहां ट्रेन में 2 रातें, कटरा में 1 रात होटल में होगी। रेलवे द्वारा ऑनबोर्ड खाना और होटल में फिक्स मेन्यू पर खाना दिया जाएगा। रुकने के लिए एसी रूम मिलेगा। साथ ही आपको कोई जीएसटी नहीं देनी पड़ेगी।
अगर यात्रा के दौरान आप बोतल बंद पानी, फोन बिल, टिप, बीमा, लॉन्ड्री जैसी सुविधाएं लेती हैं। तो इसका पैसा खुद देना होगा। वहीं, आर्टी पास, लाइन दर्शन पास के साथ कैमरा बिल भी देना होगा।
होटल में ज्यादातर डबल बेड होंगे। अधिकतर कमरे ट्विन बेडेड होंगे। इसके अलावा रघुनाथ मंदिर के पास बसें नहीं जाती हैं। यहां से आप पैदल या फिर ऑटो की मदद से जा सकते हैं। यात्रा के दौरान साथ में आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में कोई एक आईडी होनी चाहिए। IRCTC को यात्रा रद्द करने का अधिकार है। ट्रेन की सीटें रैंडम तरीके से मिलेंगी, कोई विशेष सीट का अनुरोध नहीं लिया जाएगा।