
Digha Jagannath Temple: उड़ीसा के पुरी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में भी जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है। यह मंदिर बंगाल में समुद्र तट पर 20 एकड़ में फैला हुआ है और 213 फीट ऊंचा है। साथ ही इस मंदिर के शिखर की ऊंचाई 65 मीटर है। यहां भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा की जाएगी। इस मंदिर में अश्वद्वार, हस्तीद्वार, व्याघ्रद्वार, सिंहद्वार बनाए गए हैं। इस मंदिर की नक्काशी कलिंग शैली में की गई है।
इस मंदिर के सफल उद्घाटन के बाद बंगाल सरकार हर साल रथ यात्रा आयोजित करने की भी योजना बना रही है। इस मंदिर की पहली रथ यात्रा जून महीने में आयोजित होने की संभावना है। इस रथ यात्रा में इस्तेमाल होने वाले रथ पहले ही तैयार हो चुके हैं।
रेल मार्ग से – दीघा जगन्नाथ मंदिर तक ट्रेन से पहुँचने के लिए आपको खड़गपुर रेलवे स्टेशन से दीघा स्टेशन तक आसानी से ट्रेन मिल जाएगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग 109 किमी है। इसके अलावा आपको हावड़ा स्टेशन से दीघा स्टेशन के लिए सीधी ट्रेन भी मिल जाएगी।
सड़क मार्ग से – कोलकाता के धर्मतल्ला बस स्टैंड से आपको दीघा जगन्नाथ मंदिर के लिए आसानी से बसें मिल जाएँगी। ये बसें ओल्ड दीघा होते हुए दीघा जाती हैं। बस से मंदिर पहुंचने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
हवाई मार्ग से – दमदम एयरपोर्ट से दीघा की दूरी लगभग 109 किमी है। दमदम से कैब या टैक्सी लेकर आप दीघा पहुँच सकते हैं। दीघा गेट से मंदिर की दूरी 3 किमी है। दीघा गेट से आप पैदल भी मंदिर जा सकते हैं। अगर आपको पैदल चलने में परेशानी होती है तो आपको यहाँ ई-रिक्शा की सुविधा भी मिल जाएगी। आप ई-रिक्शा से यहाँ पहुँच सकते हैं।