अगर आप भी इस सर्दी बर्फ में खेलने, स्नोमैन बनाने और व्हाइट लैंडस्केप में फोटो क्लिक करने का सपना देख रहे हैं, तो अब बिल्कुल भी देर न करें। भारत में जनवरी–फरवरी स्नोफॉल देखने का आखिरी और सबसे बेस्ट समय माना जाता है। मार्च आते-आते ज्यादातर हिल स्टेशनों पर बर्फ पिघलने लगती है और सिर्फ ऊंचे इलाकों में ही स्नो बचती है। ऐसे में अगर आप अब भी ट्रिप प्लान नहीं करेंगे, तो इस साल आपका स्नोफॉल ड्रीम अधूरा ही रह जाएगा।