Jan-Feb Snowfall: स्नोफॉल सीजन Almost Over! देर की तो इस साल भी रह जाएगा सपना अधूरा

Published : Jan 27, 2026, 04:42 PM IST

Snowfall Destinations in India: भारत में स्नोफॉल देखने का बेस्ट टाइम जनवरी-फरवरी है। मनाली, गुलमर्ग, औली, शिमला और टावांग में इस समय जबरदस्त बर्फ मिलती है। देर की तो मार्च तक स्नोफॉल खत्म हो जाएगी और आपका ड्रीम स्नो ट्रिप अधूरा रह जाएगा।

PREV
16

अगर आप भी इस सर्दी बर्फ में खेलने, स्नोमैन बनाने और व्हाइट लैंडस्केप में फोटो क्लिक करने का सपना देख रहे हैं, तो अब बिल्कुल भी देर न करें। भारत में जनवरी–फरवरी स्नोफॉल देखने का आखिरी और सबसे बेस्ट समय माना जाता है। मार्च आते-आते ज्यादातर हिल स्टेशनों पर बर्फ पिघलने लगती है और सिर्फ ऊंचे इलाकों में ही स्नो बचती है। ऐसे में अगर आप अब भी ट्रिप प्लान नहीं करेंगे, तो इस साल आपका स्नोफॉल ड्रीम अधूरा ही रह जाएगा।

26

मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली भारत का सबसे फेमस स्नोफॉल डेस्टिनेशन है। जनवरी और फरवरी में यहां भारी बर्फबारी होती है। सोलंग वैली और अटल टनल के आसपास स्नो एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग, स्नो बाइकिंग और ट्यूब स्लाइडिंग का मजा लिया जा सकता है। कपल्स और फैमिली दोनों के लिए यह परफेक्ट जगह है।

36

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

अगर आप असली, घनी और सॉफ्ट बर्फ देखना चाहते हैं तो गुलमर्ग बेस्ट ऑप्शन है। यहां जनवरी-फरवरी में मोटी स्नो लेयर जम जाती है। दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार गोंडोला राइड भी यहीं है। एडवेंचर लवर्स के लिए स्कीइंग का स्वर्ग माना जाता है।

46

औली, उत्तराखंड

औली में जनवरी और फरवरी में शानदार स्नोफॉल होती है। यह जगह शांत, क्लीन और बेहद खूबसूरत है। यहां से नंदा देवी और त्रिशूल पर्वत की बर्फीली चोटियां दिखती हैं। हनीमून और पीसफुल वेकेशन के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन है।

56

डलहौजी-खज्जियार, हिमाचल

डलहौजी और खज्जियार कम भीड़भाड़ वाले स्नो स्पॉट हैं। जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में यहां हल्की से मध्यम स्नोफॉल होती है। बजट ट्रैवलर्स और फैमिली ट्रिप के लिए यह शानदार विकल्प है।

66

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

तवांग उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर रहकर स्नोफॉल देखना चाहते हैं। जनवरी–फरवरी में यहां भारी बर्फबारी होती है और पूरा शहर सफेद चादर में ढक जाता है। हालांकि सड़कें कभी-कभी बंद हो जाती हैं, इसलिए ट्रैवल से पहले मौसम जरूर चेक करें।

Read more Photos on

Recommended Stories