
Snowfall Destinations January: दिसंबर-जनवरी में भारत के कई राज्यों और जगहों पर खूब बर्फबारी होती है और पूरा एरिया बर्फ की चादर ओढ लेता है। ऐसे में अगर आप जनवरी में बर्फबारी देखने का सपना देख रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ और महंगे पैकेज से बचना चाहते हैं, तो भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप कम समय में, कम भीड़ के साथ स्नोफॉल एक्सपीरियंस मिल जाता है। ये डेस्टिनेशन वीकेंड या 3-4 दिन की क्विक ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं। इन जगहों पर आपको बर्फबारी, पीसफूल व्यू और सुकून तीनों मिलेगा वो भी पैसा वसूल।
जनवरी में तवांग बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेता है। भीड़ कम रहती है और नजारे बहुत शांत और खूबसूरत होते हैं। तवांग मोनेस्ट्री, सेला पास और लोकल कल्चर आपकी ट्रिप को खास बना सकते हैं। बर्फबारी के कारण यहां ठंड बहुत ज्यादा होती है, इसलिए गर्म कपड़े जरूर रखें।
औली जनवरी में स्कीइंग के लिए मशहूर है, लेकिन यहां गुलमर्ग जितनी भीड़ नहीं होती है इसलिए उन लोगों के लिए ये जगह परफेक्ट है, जो भीड़ पसंद नहीं करते। केबल कार राइड से बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा देखने लायक होता है। कपल्स और फैमिली, दोनों के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है।
कल्पा में जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम बर्फबारी होती है। यहां भीड़ बहुत कम रहती है और किन्नौर कैलाश की बर्फीली चोटियां देखने वालों का मन मोह लेती हैं। डिजिटल डिटॉक्स और पीस लवर के लिए ये जगह परफेक्ट है।
डलहौजी जनवरी में स्नोफॉल के साथ बेहद खूबसूरत दिखती है। खज्जियार के आसपास बर्फ से ढके मैदान और शांत माहौल क्विक स्नो ट्रिप के लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली स्पॉट है।
इसे भी पढ़ें- 2025 में फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट 10 लोकेशन, दिसंबर-जनवरी में बनाएं प्लान
अगर गुलमर्ग की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो सोनमर्ग जाएं। जनवरी में यहां खूब बर्फ, फोटोजेनिक लैंडस्केप और सुकून भरा व्यू मिलता है। यहां लोकल गाइड के साथ घूमने पर आप नए और हिडन जगह भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जनवरी में युमथांग वैली बर्फ से ढक जाती है। यहां पर भीड़ बहुत कम होती है और नेचर की खूबसूरती को आप शांति से देख सकते हैं। यहां जाने के लिए परमिट की जरूरत होती है, लेकिन यहां जाकर आपको नेचर की असली खूबसूरती देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- स्नोफॉल पैराडाइज गुलमर्ग जाने का है प्लान, ये 5 ट्रैवल सेफ्टी टिप्स आएंगे काम