Family Trip Places in India: 2025 में फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं? शिमला, गोवा, केरल, कश्मीर से लेकर दुबई और सिंगापुर तक ये 10 बेस्ट फैमिली ट्रैवल डेस्टिनेशन बच्चों, बुजुर्गों और कपल्स सभी के लिए परफेक्ट हैं।
Best Family Travel Destinations: फैमिली ट्रिप प्लान करते समय सबसे जरूरी होता है ऐसी जगह चुनना जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए आराम, एंटरटेनमेंट और सेफ्टी हो। भारत में ऐसी कई खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं जहां नेचर, कल्चर, एडवेंचर और रिलैक्सेशन का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा। सही लोकेशन चुनकर आप अपनी फैमिली के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। आज हम आपके साथ साल 2025 की बेस्ट फैमिली ट्रिप लोकेशन के बारे में बताएंगे, जो साल के सबसे हिट लोकेशन में से एक है और जहां आप अपनी फैमिली के साथ नेक्स्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
शिमला-मनाली
हिमाचल की ये जुड़वां वादियां फैमिली ट्रिप के लिए हमेशा फेवरेट रहती हैं। बर्फीले पहाड़, रोहतांग पास, सोलंग वैली और मॉल रोड पर शॉपिंग बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आती है। ठंडा मौसम और साफ हवा ट्रिप को सुकून भरा बनाती है।
नैनीताल झीलों का शहर
नैनीताल शांति और मस्ती दोनों का कॉम्बिनेशन देता है। नैनी झील में बोटिंग, स्नो व्यू पॉइंट और केबल कार बच्चों के लिए खास है, वहीं बुजुर्गों के लिए ये जगह काफी आरामदायक भी है।
जयपुर
राजस्थानी कल्चर से रूबरू कराने के लिए जयपुर बेस्ट है। आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल देखने के साथ लोकल बाजारों में शॉपिंग फैमिली ट्रिप को खास बना देती है।
उदयपुर
लेक सिटी उदयपुर रोमांटिक होने के साथ फैमिली फ्रेंडली भी है। पिछोला झील, सिटी पैलेस और शांत माहौल परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देता है।
केरल
केरल की हरियाली, बैकवॉटर और हाउसबोट स्टे बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आता है। मुन्नार की चाय बागान और अल्लेप्पी का शांत वातावरण ट्रिप को यादगार बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Auli Snowfall 2025: दिसंबर में औली बनेगा स्नो पैराडाइज, यहां मिलेगा खूबसूरत व्यू
गोवा
गोवा सिर्फ दोस्तों के लिए नहीं बल्कि फैमिली ट्रिप के लिए भी शानदार है। क्लीन बीच, वॉटर स्पोर्ट्स और फैमिली रिसॉर्ट्स इसे परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाते हैं।
दार्जिलिंग
चाय के बागान, टॉय ट्रेन और कंचनजंगा का नजारा दार्जिलिंग को फैमिली ट्रिप के लिए खास बनाता है। यहां का मौसम बच्चों के लिए भी आरामदायक है।
कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहलाने वाला कश्मीर फैमिली ट्रिप के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग, पहलगाम और डल झील की शिकारा राइड हर उम्र के लोगों को पसंद आती है।
अंडमान निकोबार
अगर फैमिली के साथ कुछ अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो अंडमान बेस्ट है। साफ समुद्र, कोरल रीफ और शांत बीच बच्चों को नेचर के करीब लाते हैं।
ऋषिकेश-हरिद्वार
अध्यात्म और एडवेंचर का अद्भुत मेल ऋषिकेश और हरिद्वार में मिलता है। गंगा आरती, योग और हल्का एडवेंचर फैमिली बॉन्डिंग को मजबूत बनाता है।
इसे भी पढ़ें- पुणे के पास ये TOP 5 प्लेस बन सकती हैं आपका क्रिसमस-न्यू ईयर गेटवे
