January to December 2026 Travel Calendar में जानें हर महीने घूमने की बेस्ट जगहें। सर्दियों में बर्फीली वादियां, गर्मियों में हिल स्टेशन और मॉनसून में हरियाली, इस ट्रैवल गाइड से बनाएं 2026 का परफेक्ट ट्रैवल प्लान।
2026 Travel Calendar: नया साल घूमने-फिरने के नए प्लान्स लेकर आता है। अगर आप 2026 में ट्रैवल करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किस महीने कौन-सी जगह बेस्ट रहेगी, तो यह January to December 2026 Travel Calendar आपके बहुत काम आएगा। मौसम, भीड़ और ट्रेवल एक्सपीरियंस तीनों को ध्यान में रखते हुए हर महीने के लिए सही डेस्टिनेशन चुनना स्मार्ट ट्रैवलिंग की पहली पॉइंट है।
जनवरी 2026: बर्फ और ठंड का मजा
साल की शुरुआत ठंडी हवाओं और बर्फ से ढकी वादियों के साथ करें।
जनवरी में कश्मीर, मनाली, औली और शिमला बेस्ट रहते हैं। स्नोफॉल, स्कीइंग और विंटर फेस्टिवल्स का मजा इसी महीने मिलता है।
फरवरी 2026: रोमांस और सुकून
फरवरी कपल्स और हनीमून ट्रैवल के लिए परफेक्ट है।
उदयपुर, जयपुर, माउंट आबू और गोवा इस समय न ज्यादा ठंडे होते हैं, न ज्यादा गर्म।